अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वाभिमान महोत्सव के लिए मुख्य कार्यालय में हुई बैठक

12 को विभिन्न उपक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.10-मां जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद के जयंती पर्व पर तथा युवा स्वाभिमान पार्टी वर्धापन दिन निमित्त 12 जनवरी को स्वाभिमान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के आयोजन हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी के मुख्य कार्यालय में जायजा बैठक हुई. इस बैठक में महोत्सव दौरान लिए जाने वाले विविध सामाजिक उपक्रमों के आयोजनों पर चर्चा कर रुपरेखा तय की गई. 12 जनवरी को सुबह 10 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में युवा स्वाभिमान महोत्सव का भव्य दिव्य आयोजन किया है. स्वाभिमान महोत्सव में सलून व्यवसाय धारकाेंं को सलून कीट का वितरण, पी.आर. कार्ड का वितरण, पत्रकारों का सत्कार, विविध शासकिय विभाग की ओर से लाभार्थियों को धनादेश का वितरण, दिव्यांगों व अन्य जरूरतमंद नागरिकों को विविध सामग्री का वितरण व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है.
महोत्सव में होनेवाले कार्यक्रम संदर्भ में हाल ही में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों की जायजा बैठक विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा, संगठन के मार्गदर्शक सुनील राणा के निर्देश अनुसार ली गई. इस बैठक में अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की. इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उपस्थित रहने का आह्वान युवा स्वाभिमान पार्टी के आयोजन समिति की ओर से किया गया है.
बैठक में सुनील राणा, विनोद जायलवाल, प्रा.अजय गाडे, संजय हिंगासपुरे, नितीन बोरेकर, ज्योती सैरिसे, सुमति ढोके, नाना आमले, चंदा लांडे, किरण अंबाडकर, अजय जयस्वाल, विलास वाडेकर, आशिष कावरे, हरिश चरपे, शिवदास घुले, दिलीप भाकरे, सिंधु मतलानी, मुस्ताक भाई, विरेंद्र उपाध्याय, सिद्धार्थ बनसोड, अवि काले, सुरेश चाफले, संजय गायकवाड, पवन केशरवानी, वंदना जामनेकर, मंगला जाधव, सिमा धवस, विजया घोडेस्वार, सत्येंद्रसिंग लोटे, शोभा किटके, राजू रॉय, रईसा परविन, रेखा संभे, प्रिती देशपांडे, किर्ती मोरे, प्रिती हिंगणकर, सुनिता राऊत, दिपा धाकडे, निता खडसे, पुष्पा अंबाडकर, माला खुरसुडे, आशा भस्मे, पुष्पलता चेचरे, संध्या सवई, मधुकर देऊलकर, आनंद जयस्वाल, मिथील तिवारी, जगदीश जयस्वाल, अनिकेत वानखडे, शाम यादव, खुशाल गोंडाणे, ऋशिकेष जाधव, लक्ष्मण लाठेकर, ज्ञानेश्वर देशमुख, गंगाधर आवारे, अनुप मारोडकर, गिता कैथवास, वंदना तायवाडे, प्रतिभा महाजन, रऊफ पटेल, अजमत भाई, मंदा राऊत, बिलखीस बानो, सविता मते, शिल्पा मोलखे, रेखा खोब्रागडे, शुभम जनबंधु, शुभम कालबांडे, राजेश मिश्रा, पराग पोकले, राजेंद्र इंगोले, कल्पना बनकर, अश्विनी ढोके व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button