माहेश्वरी आईएएस 100 प्रकल्प पर हुई सभा

चर्चासत्र का भी आयोजन

* कम आय वाले छात्रों की आर्थिक समस्या पर हुई चर्चा
अमरावती/दि.16-अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा का प्रकल्प आईएएस विषय पर रविवार, 11 मई को राठी एजुकेशन हब में माहेश्वरी महासभा के मध्यांचल के संयुक्त मंत्री दिनेश राठी नागपुर की अध्यक्षता में एवं अभा राठी संगठन के संगठन प्रमुख कमलकिशोर राठी की प्रमुख उपस्थिती में तथा मुख्य मार्गदर्शक प्रकल्प प्रमुख सीए राजेश काबरा के मार्गदर्शन में चर्चा सत्र का आयोजन किया गया.
काबरा ने प्रकल्प की जानकारी देते हुये कहा कि, हमें परंपरागत व्यवसाय, उद्योग, डॉक्टर, सीए, इंजीनियर जैसे क्षेत्र से बाहर निकलकर अपने होनहार बच्चों को एवं डिग्री प्राप्त प्रतिभावान युवाओं को यूपीएससी की तैयारी हेतु प्रवृत्त करना चाहिये. हम महेश की संतान हैं. बुद्धिमत्ता हममें कूट-कूट कर भरी है. सरकार के नीति निर्माण में शामिल होने आईएएस बनें. हम स्पर्धा में टिकेंगे क्या? इस नकारात्मक सोच से युवा एवं अभिभावकों को बाहर निकलना होगा. यह कार्य सभी को मिलकर करना है. अमरावती जिले में 3000 परिवार हैं. संभावनायें ढूंढनी होंगी. सोमिनार का आयोजन करना होगा. चर्चा सत्र में आईएएस 100 प्रकल्प को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुये बियाणी कॉलेज के प्राचार्य सीताराम राठी, डागा कोचिंग के डॉ. गिरीश डागा, काकाणी क्लासेस के नितिन काकाणी, राठी करियर फोरम के सीए गिरधर राठी, सामरा के प्राचार्य मोहन राठी सभी ने चर्चा में सक्रिय सहयोग करते हुये प्रकल्प की संयुक्त जिम्मेदारी स्वीकार की. बहुत से अल्प आय वाले छात्रों की आर्थिक समस्या पर चर्चा हुयी. जिस पर समाज संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक बंकटलाल राठी ने बताया कि, 8 लाख के नीचे आय वाले परिवार के छात्रों हेतु महासभा से नयी शिक्षा नीति अनुसार पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी. कोई भी होनहार बच्चा पैसे के अभाव में पीछे नहीं रहेगा. सभा में जिला सचिव संजय भुतडा ने एवं विदर्भ प्रदेश प्रचार प्रमुख डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी ने विचार रखे. गोविंद राठी ने चर्चा में भाग लिया.

Back to top button