अमरावती

डॉ. रणजीत पाटील के प्रचार हेतु अंजनगांव में बैठक

विधायक पोटे ने किया मतदाताओं का मार्गदर्शन

* डॉ. पाटील को बहुमत से विजयी करने का आह्वान
अमरावती/ दि. 23– गत रोज अंजनगांव सुर्जी के पटेल मंगल कार्यालय में भाजपा की जिला ग्रामीण शाखा व्दारा स्नातक चुनाव के भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील के प्रचार हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित स्नातक मतदाताओं का पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने मार्गदर्शन करते हुए स्नातक चुनाव में डॉ. रणजीत पाटील को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया.
इस बैठक के दौरान विधायक प्रवीण पोटे ने सभी प्राध्यापकों व पदविधरों सहित उपस्थितों की समस्याओं को जानने के साथ ही उनकी मांगों पर ध्यान दिया. इस बैठक में क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, पूर्व नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले, पार्टी के जिला सहसचिव प्रवीण तायडे, महिला आघाडी अध्यक्ष प्रियंका मालठाणे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष मेन, तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश्वर बालू महाराज, शहराध्यक्ष जयराज पटेल सहित नितीन पटेल, नंदू काले, एड. पद्माकर सांगोले, डॉ. विलास कविटकर, संदीप राठी, राजेंद्र रेखाते, डॉ. प्रफुल होरे, उत्तमराव मुरकुटे, मनोहर भावे, मोहन भोले, रतन भास्कर, गजानन लेंडे, विनोद दुर्गे, अर्चना पखान, सुनीता मुस्कुटे, शीलाताई सगने, सतीश वानखडे, गणेश पिंगे, डॉ. विनोद देशमुख, सतीश वानखडे, सतीश मते, सुवर्णा मलंगे, विद्या धडेकर, हेमा लेंडे, प्रा. अविनाश गायगोले, विनोद हाडोले, कृष्णा गोमाचे, हर्षल पायघन, वसंतराव होरे, गजानन काले, राम सोलंके, डॉ. वसंत देशमुख, डॉ. वसंतराव देशमुख, अजय पसारी, निलेश इखार, वामनराव इंगले, मधुकरराव गुजर, उत्तमराव मुरकुटे, सचिन जायदे, मनोहर भावे, अर्चना पकार, संजय नाटे, गणेश पिंगे एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य, शिक्षक व पदवीधर बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button