अमरावती

येवदा की विविध समस्याओं पर सीईओ के दालन में बैठक

प्रहार ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी

* 9 अगस्त तक का अल्टीमेटम जारी

अमरावती – /दि.2 जिले के ग्राम येवदा में विविध समस्याओं का अंबार है. इन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रहार द्बारा ग्रामपंचायत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुटविकास अधिकारियों को निवेदन दिये गये. लेकिन अभी तक संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है. जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के दालन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में येवदा ग्राम की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अगस्त क्रांति दिन तक का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि तब तक संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो 9 अगस्त को तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रहार ने दी है.
प्रहार के प्रदीप वडतकर, विलास कैसर, गुड्डू जागीरदार, पुरण मोहोड, उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी गिरीष घायगुडे, श्रीराम कुलकर्णी, सरपंच प्रतिभा माकोडे, गुट विकास अधिकारी बालासाहब रायबोले, विस्तार अधिकारी अनुप कुलकर्णी, ग्राम विकास अधिकारी निरंजन गायगोले, जिला परिषद पंचायत विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में ली गई बैठक में येवदा के विविध समस्याओं पर चर्चा की गई. इन समस्याओं का अब तक निराकरण नहीं होने पर सीईओ अविश्यांत पंडा से भी जवाब मांगा गया. जिस पर संबंधित समस्याओं के निराकरण की कार्रवाई तुरंत करने के आदेश सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को जारी किये है. 9 अगस्त तक संबंधित मामलों का निपटारा नहीं हुआ, तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसा प्रदीप वडतकर ने बताया.

Back to top button