अमरावतीमुख्य समाचार

पल्स पोलिओ अभियान को लेकर मनपा में हुई बैठक

आयुक्त आष्टीकर ने दिये आवश्यक दिशानिर्देश

अमरावती/दि.28– आगामी 27 फरवरी को अमरावती शहर में पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान चलाया जाना है. ऐसे में इस अभियान की पूर्व तैयारी व सफलता के लिए टास्क फोर्स समिती की समीक्षा बैठक गत रोज गुरूवार 27 जनवरी को अपरान्ह निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की अध्यक्षता में आयोजीत की गई थी. जिसमें आयुक्त आष्टीकर ने इस बैठक में टीकाकरण अभियान की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा करने के साथ ही अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये.
बता दें कि, अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत यह अभियान 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये चलाया जायेगा. अमरावती शहर की कुल जनसंख्या 7 लाख 45 हजार 363 है. जिसमें से शून्य से 5 वर्ष की आयुवाले 67 हजार 292 बच्चों को पल्स पोलिओ का डोज पिलाया जाना है. इसके लिए कुल 335 पल्स पोलिओ बूथ स्थापित करते हुए वहां पर 842 स्वास्थ्य कर्मी तथा 64 बूथ सुपरवायझर ऐसे कुल 906 कर्मचारियों को कार्यरत रखा जायेगा. साथ ही शहरी स्वास्थ्य केंद्रोें द्वारा 71 हजार 13 स्लीप तैयार की गई है और शहरी स्वास्थ्य केंद्रोें को 455 बैनर दिये जायेंगे. इसके अलावा मराठी भाषा में 1 लाख व उर्दू भाषा में 50 हजार पॉम्पलेट तैयार करते हुए वितरित किये जायेंगे. इसके अलावा इस अभियान को लेकर जनजागृति हेतु सभी बालरोग विशेषज्ञों की भी सेवा ली जायेगी और शिशु अस्पतालों सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाते हुए शहर में लाउडस्पीकर के जरिये इस अभियान की जानकारी प्रसारित की जायेगी. ऐसे में इन सभी कामों को लेकर निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये.
इस बैठक में उपायुक्त सुरेश पाटील व नरेंद्र वानखडे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, एसएमओ-डब्ल्यूएचओ डॉ. एस. आर. ठोसर, डॉ. देवेेंद्र गुल्हाने, डॉ. फिरोज खान, डॉ. विक्रांत राजूरकर, डॉ. अजय जाधव, डॉ. प्रतीभा आत्राम, डॉ. स्वाती कोवे, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. मनोज मुंधडा, डॉ. श्रध्दा कडू, शहर कार्यक्रम व्यवस्थापक वर्षा गुहे, डॉ. वंदना गुढे, संजय बगाडे, स्वास्थ्य निरीक्षक आर. के. राठोड, पल्लवी भुसाटे, विजय रणमाले व प्रमोद मोहोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button