सिंधी समुदाय के लीज पट्टे को लेकर 30 को मुंबई में बैठक
विधायक रवि राणा मिले मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल से
अमरावती/दि.25- पिछले काफी समय से संपूर्ण महाराष्ट्र समेत जिले के सिंधी समुदाय के लीज पट्टों का विषय प्रलंबित है. इसी विषय को लेकर विधायक रवि राणा की मौजूदगी में राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के कक्ष में आगामी 30 नवंबर को समीक्षा बैठक ली जाने वाली है. इसी बात को लेकर विधायक रवि राणा ने मंत्री विखे पाटिल से मुलाकात कर चर्चा की.
30 नवंबर को होने वाली इस समीक्षा बैठक में नानकराम नेभनानी, जीतू मोटवानी, महेश मूलचंदानी, सुरेश खत्री, महेश छाबडा, प्रकाश भूतडा, राहुल बजाज, मनोज झांबानी, मयूर मोटवानी, टेकचंद केसवानी, किशोर गनवानी, धर्मदास पदानी, राजकुमार आहुजा, दीपक पंजवानी, जशनमल आसनानी, अशोक काछानी, मनोज पोपटानी, सुरेश छबलानी, महेश खटर, नरेश बोधानी, रामपुरी कैम्प के संतोष नथानी, रवि कावना, जबन अरोरा, दस्तुरनगर निवासी दीपक दौलतानी, परमानंद थावरानी, पप्प्पूसेठ चंदनानी समेत अमरावती-बडनेरा, परतवाडा से भी समुदाय के सभी लोग इस बैठक में शामिल होंगे.