वरूड-मोर्शी के लंबित प्रकल्पों के लिए नागपुर में बैठक
विधायक यावलकर ने विदर्भ प्रकल्प विकास महामंडल का लिया जायजा
* लंबित कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश
वरूड/दि.8-वरूड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विकास प्रकल्पों से संबंधित लंबित कार्यों का जायजा लेने के लिए नागपुर में विदर्भ प्रकल्प विकास महामंडल के कार्यालय में विधायक उमेश यावलकर की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में निर्वाचन क्षेत्र के पंढरी मध्यम प्रकल्प, पाक नदी प्रकल्प, चांदस-वाठोडा प्रकल्प व चारगड प्रकल्प इन महत्वपूर्ण प्रकल्पों पर चर्चा की गई. कार्यकारी संचालक सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और प्रकल्प व्यवस्थापन समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे. बैठक दौरान इन प्रकल्पों से संबंधित लंबित कामों का विस्तार से जायजा लिया गया. विविध कारणों से रुके कार्यों का निरीक्षण कर वह काम शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए उपाय योजना तैयार की गई. प्रकल्पों का अमल करने में आने वाली दिक्कतें दूर करने के लिए संबंधित विभागों ने समन्वय से काम करने के आदेश इस समय दिए गए. इसके अलावा नदी जोड प्रकल्प के अंतर्गत वरूड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र की महत्वपूर्ण नदियां व नालों का समावेश करने के लिए विस्तार से अभ्यास करने के निर्देश भी दिए गए. इसमें जलापूर्ति का नियोजन, जलसंधारण, व जलउपयोग योजनाओं पर जोर दिया जाएगा. इन प्रकल्पों के कारण निर्वाचन क्षेत्र के खेती को फायदा होगा तथा स्थानीय नागरिकों की जलसंकट की समस्या भी दूर होगी.
बैठक में पंढरी मध्यम प्रकल्प, पाक नदी प्रकल्प, और चांदस-वाठोडा प्रकल्प के अमल का टाइमटेबल तैयार किया गया. काम समय पर पूर्ण होने के लिए प्रकल्पों पर नियुक्त ठेकेदारों को नियमित रूप में प्रगति रिपोर्ट पेश करने कहा गया. इसके लिए निधि वितरण, कामों की गुणवत्ता जांच और प्रकल्प पूर्णता के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए. प्रकल्पों से वरूड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय किसानों को काफी फायदा होगा. बैठक में प्रकल्पों की प्रगति संबंध में सकारात्मक चर्चा की गई तथा रुक हुए कामों पर उपाय खोजने के लिए प्रत्येक विभाग को सहयोग करने का अनुरोध किया गया. वरूड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्य व लंबित प्रकल्पों के काम समय पर पूर्ण करने के लिए विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने निरंतर प्रयास शुरु किए है. इसके साथ ही वरूड-मोर्शी तहसील को किस प्रकार से सुजलाम सुफलाम किया जा सकता है, इसके लिए प्राथमिकता से कामकाज शुरु किया है.