अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी समाज परिचय सम्मेलन हेतु तहसीलों में सभा

मोर्शी, वरूड और चांदूर बाजार में आयोजन

अमरावती/दि.9-माहेश्वरी समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 8 मार्च शनिवार और 9 मार्च रविवार को माहेश्वरी सेवा सहयोग समिति एवम सामाजिक इकाईयों के सहयोग से अमरावती में महेश भवन में आयोजित किया है. समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, सचिव शांतिलाल कलंत्री, एवम संयोजक जगदीश कलंत्री के निर्देश नुसार तैयारियां चल रही है.
परिचय सम्मेलन के भ्रमण समिति के संयोजक बंकटलाल राठी, घनश्याम नावंदर, रामप्रकाश गिल्डा, संजय जाजू, एवं डॉ. नंदकिशोर करवा द्वारा हाल ही में मोर्शी में समाजबंधु व महिला प्रतिनिधि व पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभा साबू मंगल कार्यालय में ली गई. सभा में सम्मेलन के आयोजन, नियोजन, आवश्यकता की जानकारी के साथ ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों की प्रविष्ठियां कैसी लायी जाए इस पर चर्चा हुई. सभी के शंकाओं का निवारण किया गया.
सभा में गोपीकिसन बियाणी, डॉ. संतोष राठी, राधेशाम राठी, जयप्रकाश साबू, सीताराम राठी, उमेशकुमार मंत्री, रमेशचंद्र बंग, उर्मिला राठी, छाया राठी, निर्मला राठी, उमा राठी, हर्षा तोतला, सुषमा बियाणी, नंदकिशोर साबू, विजयकमार बियाणी आदि मान्यवर उपस्थित थे. उपस्थितों का आभार बंकटलाल राठी ने व्यक्त किया.
* वरूड में हुई सभा
वरूड-अखिल भारतीय माहेश्वरी युवक-युवति परिचय सम्मेलन की सभा वरूड में डॉ. कमल भुतडा के निवासस्थान पर संपन्न हुई. इस सभा में वरूड से ज्यादा से ज्यादा प्रविष्टियां भेजने का अनुरोध किया गया. इस समय डॉ. कमकिशोर भुतडा, सदाकुंवर भुतडा, उत्तमचंद राठी, मुकेश राठी, डॉ. राहुल भुतडा, डॉ. गीता भुतडा, अशोक राठी, मंजू लढ्ढा, नयना पनपालिया, माया राठी, एस.के.भुतडा, सुरेंद्र चांडक, हरिकिसन चितलांगे आदि मान्यवर उपस्थित थे. आभार सदाकुंवर भुतडा ने व्यक्त किये.
* ज्यादा से ज्यादा रजिस्टे्रशन के प्रयासार्थ कार्य करने आह्वान
चांदूर बाजार-माहेश्वरी परिचय सम्मेलन हेतु चांदूर बाजार में तहसील अध्यक्ष नीला सारडा की उपस्थिति में सभा आयोजित की गई. रामप्रकाश गिल्डा एवं घनश्याम नावंदर द्वारा सम्मेलन व रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई. सभी की शंकाओं का निरसन किया गया. उपस्थित मान्यवरों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के प्रयासार्थ कार्य करने का आह्वान किया गया. संचालन संजय जाजू ने किया. आभार डॉ. नंदकिशोर करवा ने व्यक्त किया. सभा में गोकुल तपाडिया एवं कैलाश सारडा ने मनोगत व्यक्त किया. इस समय अमित चांडक, स्नेहा कोठारी, शिल्पा हरकुट, नेहा कासट, प्रवीण कासट, नवनीत हरकुट, राजेश कोठारी, चंदादेवी हरकुट, कैलाश मुंदडा, शाम कोठारी, लाला सारडा आदि मान्यवर पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button