अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आंबेडकर पुतला स्मारक की जगह को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक

जिलाधीश, मनपा आयुक्त व पुलिस आयुक्त की मौजूदगी

* स्मारक समिति ने जल्द से जल्द जगह का कब्जा दिए जाने पर दिया जोर
अमरावती/दि. 15 – स्थानीय इर्विन चौराहे पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला व स्मारक परिसर के पीछे स्थित खाली पडी जगह को जल्द से जल्द पुतला स्मारक समिति के सुपूर्द किए जाने और वहां पर सौंदर्यीकरण संबंधित कार्य करने से संबंधित मसले को लेकर आज जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे तथा पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी एवं पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल द्वारा आंबेडकर पुतला स्मारक समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों द्वारा आरोप लगाया गया कि, वर्ष 2016 से यह मामला अधर में लटका हुआ है और अब तक जमीन का अधिग्रहण करते हुए उक्त जमीन को स्मारक परिसर के विस्तार व सौंदर्यीकरण हेतु समिति के सुपूर्द नहीं किया गया. उसके पीछे निश्चित तौर पर कोई न कोई राजनीतिक दबाव आडे आ रहा है.
बता दे कि, स्थानीय इर्विन चौराहे पर सडक किनारे बनाए गए डॉ. आंबेडकर पुतला परिसर के पीछे कई वर्ष पहले एक पेट्रोल पंप हुआ करता था. तथा पेट्रोल पंप के संचालक ने उक्त जमीन को किराए पर लिया था. साथ ही जमीन के मूल मालिक के साथ पेट्रोल पंप संचालक का स्थानीय स्तर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक विवाद चला. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमीन के मूल मालिक के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके चलते उक्त पेट्रोल पंप को यहां से अन्यत्र स्थलांतरित किया गया और वह जमीन खाली हो गई. जो मूल मालिक निजी संपत्ति है. वहीं दूसरी ओर इस जमीन के खाली होते ही डॉ. आंबेडकर पुतला स्मारक समिति के सदस्यो ने प्रशासन पर इस बात को लेकर दबाव बनाना शुरु किया कि, निजी संपत्ति रहनेवाली उक्त जमीन को आवश्यक किमत व मुआवजा देकर मूल मालिक से अधिग्रहीत किया जाए. तथा उक्त जमीन डॉ. आंबेडकर पुतला व स्मारक समिति को सौंपी जाए. इसके लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा जमीन के किमत व मुआवजे की रकम को भी तय किया गया. परंतु इसके बाद इस जमीन का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया. जहां पर इस मामले की सुनवाई 2016 से लेकर अब तक स्थगित है. इस दौरान डॉ. आंबेडकर पुतला स्मारक समिति सहित कई आंबेडकरवादी संगठनों द्वारा उक्त जमीन के अधिग्रहण हेतु अनेको बार आंदोलन करने के साथ ही प्रशासन पर दबाव भी बनाया जाने लगा. इसी के तहत विगत दिनों पुतला स्मारक समिति की ओर से सौंपे गए निवेदन को ध्यान में रखते हुए आज जिलाधिश सौरभ कटियार ने अपने कार्यालय में पुतला स्मारक समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई. जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी.

Related Articles

Back to top button