अमरावती/ दि.8 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक स्थित स्मारक के प्रलंबित प्रश्नों को लेकर पूर्व लेडी गर्वनर कमल गवई के नेतृत्व में विविध राजनीतीक पार्टियों व संगठनाओं के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक जिलाधिकारी पवनीत कौर के कक्ष में हुई. बैठक में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के लिए जगह को लेकर चर्चा की गई.
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अनुयायीयों व सामाजिक संगठनाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 31 मई को मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर व निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल के कक्ष में संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी पवनीत कौर की उपस्थिति में स्मारक के संबंध में संयुक्त बैठक ली जाए, ऐसी मांग की थी. मांग के अनुसार मंगलवार को जिलाधिकारी पवनीत कौर के कक्ष में उनकी उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक मेे पूर्व लेडी गर्वनर कमल गवई, सुदाम बोरकर, सुनील रामटेके, एड. सुनील डोंगरदिवे, बंटी रामटेके, सांची फाउडेशन के जगदीश गोवर्धन, विक्की वानखडे, राहुल बेले, कैलाश मोरे, जीतेंद्र पंचगाम, नितिन काले, श्रेयस माटे, शुभम सूर्यवंशी, सुदेश तायडे, राहुल ढोके, किशोर सरदार, डॉ. रविंद्र मुंदे, रितेश तेलमोरे उपस्थित थे.
स्मारक को लेकर प्रशासन सकारात्मक
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक की जगह के लिए प्रशासन सकारात्मक हैं. स्मारक के लिए आवश्यक सभी सहायता की जाएगी. इस मामले में अनुपस्थित रहने वाले वकील को बदलकर जवाबदारी नए वकील को दी जाएगी ऐसा आश्वासन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने प्रतिनिधि मंडल को दिया.
जिलाधिकारी कार्यालय पर कडा पुलिस बंदोबस्त
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आंबेडकर अनुयायीयों की स्मारक की जगह को लेकर बैठक होने वाली है, ऐसी जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन व्दारा जिलाकार्यालय पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया था. इस अवसर पर एसीपी पूनम पाटिल, दो पीआई, क्यूआरटी पथक, व्रज पथक तथा 40 से 50 पुलिसकर्मियों का ताफा मौजूद था.
अधिकारियों सहित भीम अनुयायी जाएंगे नागपुर
कल स्मारक के मामले को लेकर नागपुर उच्च न्यायालय यहां उपविभागीय अधिकारी रणजीत भोसले, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा, मनपा विधि अधिकारी चव्हाण सहित विविध संगठनाओं तथा राजनीती पार्टियों के पदाधिकारी व भीम अनुयायी नागपुर जाएंगे.
स्मारक का प्रश्न अस्मिता का
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक का प्रश्न आंबेडकरी समाज के लिए अस्मिता का प्रश्न हैं. शासन व्दारा तत्काल इस प्रश्न को हल किया जाना चाहिए.
डॉ. कमल गवई, पूर्व लेडी गर्वनर