अमरावती

विधायक रवि राणा की उपस्थिति में मजीप्रा कार्यालय में कल बैठक

जलकिल्लत यंत्रणा के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में होगी उपाय योजना

अमरावती/दि.7– स्थानीय मालटेकड़ी के पास स्थित महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय में शुक्रवार 8 अप्रैल की दोपहर 1 बजे बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में विधानसभा सदस्य के रुप में विधायक रवि राणा उपस्थित रहेंगे. इस समय संबंधित सभी यंत्रणाओं के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गए हैं. बैठक में भातकुली/तिवसा के उपविभागीय अधिकारी,ग्रा.पा.पु,जि.प. अमरावती के कार्यकारी अभियंता, मुख्याधिकारी नगर पंचायत भातकुली,वरिष्ठ भुवैज्ञानिक,उपकार्यकारी अभियंता, मुख्य अभियंता मजीप्रा अमरावती, अधीक्षक अभियंता मजीप्रा अमरावती, उपायुक्त प्रशासन मनपा,कार्यकारी अभियंता मनपा, जलापूर्ति संबंधित मनपा के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
ग्रीष्मकाल में होने वाली जल किल्लत एवं शहर के विविध विभागों, प्रभागों व भातकुली नगर पंचायत अंतर्गत सभी स्थानों पर पानी की किल्लत निर्माण हुई है. वहीं बडनेरा शहर की जुनी बस्ती, नई बस्ती व अन्य भागों में यही स्थिति होने के साथ ही अमरावती व भातकुली तहसील के अनेक गांवों में पानी की किल्लत निर्माण होने से गांववासियों को भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. जिसके चलते नागरिकों में पानी की आपूर्ति करने वाली यंत्रणा बाबत संतप्त भावना निर्माण हुई है. वहीं अमरावती शहर के कई परिसर में बड़ी मात्रा में जलापूर्ति करने वली टंकी का निर्माण होने के बावजूद शहर में पानी की किल्लत क्योें? ऐसे अनेक प्रश्न निर्माण हुए हैं. इस पर विविध योजना अंतर्गत तुरंत उपाय योजना करने हेतु नागरिकों से अपनी समस्या बाबत लिखित आवेदन स्वीय सहायक उमेश ढोणे (मो. नं. 9049067331) के पास देने कहा गया है. बैठक में विविध यंत्रणा के अधिकारियों को उपस्थित रहने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button