अमरावती

जिलाधीश कार्यालय में ५ को जायजा बैठक

सांसद राणा अधिवेशन में रखेंगी प्रस्ताव

अमरावती / दि. ३– जिले के विकास कार्यों को गति मिलें इस उद्देश्य से सांसद नवनीत राणा द्वारा जिले के विविध विषयों की जायजा बैठक सोमवार ५ दिसंबर को सुबह ११ बजे जिलाधीश कार्यालय में ली जाएगी. जिले में केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं लंबित है. प्रशासन को अमल में कौनसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस बारे में कई महत्वपूर्ण मुद्दे आगामी लोकसभा अधिवेशन में विभाग के मंत्री तथा अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने पर्याप्त जानकारी उपलब्ध हो सके, इसके लिए यह बैठक ली जा रही है. बैठक में जिले तथा शहर के पीआर कार्ड वितरण में आनेवाली दिक्कतें, पुनर्वास की समस्या सुलझाने के संदर्भ में मंथन होगा. तथा जिले में कई सिंचाई प्रकल्प पूर्ण हो चुके है. उन बांधों की जानकारी लेने के साथ ही प्रकल्प का पानी गांव तक पहुंचाने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी. जिले में ग्रामीण व शहरी आवास योजना, पीएम आवास योजना, इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभ से कई लाभार्थी वंचित है. इन वंचित लाभार्थियों को लाभ प्राप्त करवाने प्रशासन स्तर पर की जाने वाली उपाय योजना पर मंथन होगा. इसके अलावा सिडको विकास प्रारूप में आनेवाली दिक्कतें, शासन से प्राप्त अनुदान, अतिरिक्त निधि की आवश्यकता, मंजूर कामों में लंबित कार्य की जानकारी ली जाएगी. प्रधानमंत्री जन विकास योजना का प्रस्ताव सरकार की मंजूरी हेतु भेजा गया था, लेकिन वह लंबित है. रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले में दो वर्ष में कितने काम पूर्ण हुए है तथा कितने कामों को मंजूरी प्राप्त हुई है, निधि की आवश्यकता आदि का जायजा लिया जाएगा. तथा जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्य का अवलोकन किया जाएगा. सांसद नवनीत राणा, जिलाधीश पवनीत कौर के साथ अन्य जिले के विविध विभाग प्रमुख इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. बैठक में विविध विषयों के अमल पर होने वाली परेशानियों का जायजा लेकर लोकसभा अधिवेशन में सांसद राणा द्वारा इन विषयों को रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button