कल उजंबा वाडी में अखिल भारतीय दर्जी समाज की सभा
राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि. 30- कल स्थानीय उजंबा वाडी में अमरावती शिंपी समाज संगठना द्वारा अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य सहभाग लेंगे. सभा में दर्जी समाज एवं समाज की विविध उपजाति के उत्थान के लिए विविध उपक्रम एवं संपूर्ण भारतवर्ष के दर्जी समाज को एक छत के नीचे लाने हेतु चर्चा की जाएगी.
अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली स्थित लोधी रोड पर नामदेव मिशन स्थापित किया गया है. जो संपूर्ण भारतवर्ष में दर्जी समाज एवं उपजाति के उत्थान के लिए कार्य करता है. इसका मुख्यालय दिल्ली में है और देश के प्रत्येक राज्य में इसकी शाखाएं कार्यरत है. इसके द्वारा समाज हित के विविध कार्यो का आयोजन किया जाता है. कल उजंबा वाडी में होनेवाली सभा में अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एन. जी. पाथरकर, महामंत्री एस.एस. टोनी, कोषाध्यक्ष राजपाल रोहिला, नई दिल्ली कार्याध्यक्ष ज्वालाप्रसाद नामदेव, उपाध्यक्ष भास्कर टोम्पे, महाराष्ट्र राज्य मुख्य समन्वयक एम.एल. नामदेव, ऑडीटर डॉ. प्रवीण खोडे एवं संपूर्ण भारतवर्ष के राज्यों के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी अमरावती शिंपी समाज अध्यक्ष दीपक जावरकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है.