अमरावतीमुख्य समाचार

थर्टी फर्स्ट के लिए सभी थानेदारों की हुई बैठक, सीपी रेड्डी ने दिये जरुरी दिशा-निर्देश

25 दिसंबर से ही शहर में रहेगा पुलिस का तगडा बंदोबस्त, ड्रंकन ड्राईव अभियान भी चलेगा

अमरावती /दि.21- आगामी 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर किये जाने वाले जल्लोष और नववर्ष का स्वागत करने हेतु आयोजित की जाने वाली पार्टियों को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम से लेकर पूरी रात भर शहर में अच्छा खासा बंदोबस्त तैनात करने का नियोजन कर लिया है. जिसके लिए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज अपने कक्ष में अपने अधिनस्थ अधिकारियों सहित सभी थानेदारों की बैठक बुलाई. जिसमें तमाम आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीपी रेड्डी ने अपने मातहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, आने वाले दिनों में 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व, 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या तथा 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव स्मारक अभिवादन जैसे आयोजन शहर में होने वाले है. इन सभी आयोजनों में अच्छी खासी भीडभाड रहती है. अत: शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए शहर के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अभी से तैयार रहना होगा. इसके लिए सीपी रेड्डी ने 25 दिसंबर से ही शहर में पुलिस का बंदोबस्त तैनात करने का निर्देश देते हुए कहा कि, सभी तरह की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाये.
इस बैठक में शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button