अमरावतीमहाराष्ट्र

आंगनवाडी सेविका, सहायिका कर्मचारी संघटना कि सभा

विविध विषयों पर कि गई चर्चा

धामणगाव रेल्वे-आंगनवाडी सेविका, सहायिका कर्मचारी संघटना कि सभा का आयोजन संघटना अध्यक्ष संजय मापले के मार्गदर्शन में व संघटना प्रदेश कर्यकारणी सदस्या मंजु जगताप कि अध्यक्षता में किया गया था.सभा में प्रमुख अतिथी कि तौर पर संघटना महासचिव चंदा नवले ,विमल बोरकुटे उपस्थित थी. सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पुजन किया गया.उसकें पश्चात संघटना अध्यक्ष संजय मापले, निलिमा घंटेवार, सध्या गाडे व सत्यभामा रंगारी ने अपने विचार व्यक्त किए.
सभा में अांगनवाडी सेविका व सहायिकाओ की प्रलबित मांगो कों लेकर चर्चा कि गई. इस पर संघटना अध्यक्ष संजय मापले ने शासन से आंगनवाडी सेविकाओ को उनके काम के अतिरीक्त अन्य काम न दिया जाए, शासन व्दारा आंगनवाडी सेविकाओं को 6 घंटे कि बजाए 8 घंटे काम करना पड रहा है. आगनवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं को वेतण श्रेणी लागु कि जाए सेवा निवृत्ती पर 7 लाख रूपये का लाभ दिया जाए ऐसी मांग शासनसे कि सभा में सभी अतिथीओं का शालश्रिफल प्रदान कर संघटना कि और से स्वागत किया गया.और सेवा निवृत्त आंगनवाडी सेविका हांडे ताई का सत्कार किया गया.सभा में वर्षा खवसे, छाया पुनसे, सुनिता टाले, इंदिरा मंगाम सहित बडी संख्या में आंगनवाडी सेविका व सहायिका उपस्थित थी.

Back to top button