अमरावती

महाराष्ट्र राज्य के कलाशिक्षक महासंघ की बैठक

प्रलंबित मांगों को लेकर की गई चर्चा

अमरावती/ दि.5 – महाराष्ट्र शासन मुंबई स्थित कला संचानलय स्तर पर पिछले अनेको वर्षो से कला विषयक प्रलंबित प्रश्न है. इन सभी प्रश्नों का निराकरण किए जाने हेतु मुुंबई में उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री उदय सामंत, सचिव कला शिक्षक को निवेदन सौंपे गए थे. किंतु समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने पर राज्य कला संचालक राजीव मिश्रा कला संचनालय मुंबई यहां महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष विनोद इंगोले, महासचिव प्रल्हाद सालुंके व अन्य पदाधिकारियों व्दारा बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में राज्य की शासन ग्रेड परीक्षा केंद्र संचालक की अनेक वर्षो से प्रलंबित है. बालचित्रकला स्पर्धा तथा ग्रेड चित्रकला परीक्षा गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों की रकम में वृद्धी की जाए, कला संचनालय की ओर से जिला स्तर पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए आदि विषयोें को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कला संचालक राजीव मिश्रा, सह कला संचालक विनोद दांडगे, परीक्षा नियंत्रक नागेश वाघमोडे, दत्तात्रेय कनफ, विनोद सावंत, अजय इंगोले, प्रल्हाद सालुंके, राजेश निंभेकर, निता राउत, मोहन माने, भारती जाधव, संगीता पाटिल, अनुजा सालगांवकर, चंद्रशेखर सावंत, सचिन पगार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button