उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ बार संचालकों की बैठक
वार्षिक शुल्क में बढोत्तरी और ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री पर हुई गहन चर्चा

अमरावती/दि.25 – महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ एक्साइज कमिश्नर राजेश देशमुख की उपस्थिति में बार संचालकों की बैठक हुई. इस बैठक में वार्षिक शुल्क में बढोत्तरी और ढाबों पर बिक्री होने वाली अवैध शराब बाबत गहन चर्चा की गई.
अमरावती जिले के परमीट एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन मोहोड, नागपुर के अध्यक्ष राजीव जयस्वाल, सचिव नवीन बावनकर, फेडेरेशन ऑफ होटल एसोसिएशन के दयानंद शेट्टी व अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में बार संचालकों पर लगाया गया 10% वैट, वार्षिक शुल्क में की गई 15% बढोत्तरी तथा ढाबों पर शराब की अवैध बिक्री आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. शासन द्वारा सुधारित शराब नीति निश्चित करने के लिए 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की समिति गठित की गई है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी है. 27 मार्च के बाद निश्चित रुप से बार संचालकों को राहत मिलने के संकेत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस बैठक में दिये. अकोला के विधायक वसंत खंडेलवाल इस बैठक में उपस्थित थे.