अमरावतीमहाराष्ट्र

बलवंत वानखडे के समर्थनार्थ कल बारा बलुतेदार संगठन की सभा

पत्रपरिषद में संगठन के सदस्यों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.6– अमरावती लोकसभा चुनाव में बलवंत वानखडे को महाविकास आघाडी (भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस) की ओर से उम्मीदवारी दी गई है. जिसके चलते पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बलवंत वानखडे के समर्थनार्थ कल रविवार 7 अप्रेल की सुबह 11 बजे शिरभाते मंगल कार्यालय,मोती नगर में बारा बलुतेदार कार्यकर्ताओं की समन्वयक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें संगठन से जुडे अनेक गणमान्य व्यक्ति बडी संख्या में उपस्थित रहने की जानकारी आयोजकों ने आज श्रमिक पत्रकार भवन में हुई पत्रवार्ता में दी है.

जानकारी देते हुए बताया गया कि बलवंत वानखडे को मिली उम्मीदवारी के चलते बारा बलुतेदार समाज में उनके नाम को लेकर भी उत्साह है. इसी तरह व्यापारी क्षेत्र में बलवंत वानखडे को पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते कल रविवार की सुबह 11 बजे मोती नगर स्थित शिरभाते मंगल कार्यालय में बारा बलुतेदार कार्यकर्ताओं की समन्वयक बैठक में तेली, माली, धनगर, चांभार, खटीक, मातंग,कुंभार, सोनार, शिंपी, बारी, न्हाविक, लिंगायत, गुरव, सुतार, लोहार, पटवी, कोली कार्याकर्ताओं का सम्मेलन-बैठक आयोजित किया गया है. जिसमें जिले के 6 विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद अनंतराव गुढे करेगें, समन्वय सभा में विधायक बलवंत वानखडे, विधायक यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख, बबलु देशमुख, सुनिल खराटे, प्रशांत वानखडे, प्रदिप हिवसे, विजय हटवार, डॉ. अजय गुल्हाने, नितिन कदम, बालासाहेब भागवत इत्यादी उपस्थित रहेगे.

समन्वय बैठक का आयोजन राजेश शिरभाते, प्रकाश बनारसे , प्रकाश शिरभाते, किशोर जिरापुरे, नामदेवराव गुल्हाणे, जयंत औतकर, प्रकाश जिरापुरे, संजय मापले, प्रशांत साखरकर, गजानन राजगुरे, संजय मांडवे, सागर शिरभाते, किशोर वाठ, दिलीप विटनकर, पंजाबराव तायवाडे, प्रकाश मंजलवार, निखील बिजवे, वैभव बिजवे, अभिराज येवतीकर, रुपेश चव्हाण, राहुल अटालकर, रजत विश्वकर्मा, बाबु यादव, विलास डेंडुले, साहिल गुप्ता, भाष्कर काटोले, केतन म्हसतकर, रविन्द्र वाढाई, विरुलकर, रामटेके आदि ने किया है. सम्मेलन में बारा बलुतेदार समिती के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आवाहन आयोजकों व्दारा पत्रवार्ता के माध्यम से किया गया.

Related Articles

Back to top button