अमरावती

जिलापरिषद में विभाग प्रमुखों की बैठक

सीईओ अविश्यांत पंडा ने की समीक्षा

  • विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश

अमरावती/दि.28 – शासकीय वित्त वर्ष गत 31 मार्च को समाप्त हुआ. जिसमें जिलापिरषद को साल 2020-21 व 2021-22 में वित्तीय वर्ष के दौरान विविध विभागों को जिला नियोजन समिति व शासन की ओर से प्राप्त निधि के खर्च का लेखा जोखा व कामों की समीक्षा को लेकर 27 अप्रैल को जिला परिषद में विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें सीईओ अविश्यांत पंडा ने विभाग प्रमुखों से निधि के खर्च का ब्यौरा लिया और विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
जिलापरिषद को हर साल शासन की जिलानियोन समिति के मार्फत विविध विभागों को योजना व विकास कामों के लिए करोडों रुपए की निधि प्राप्त होती है. जिसमें साल 2020-21, 2022 में जो विविध विभागों को निधि दी गई थी, उस निधि से मार्च के अंत तक कितना खर्च हुआ, कितनी निधि वापस गई इसकी समीक्षा सीईओ अविश्यांत पंडा ने की. समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सीईओ संजय जोशी, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, सामान्य प्रशासन के डेप्युटी सीईओ तुकाराम टेकाडे, महिला व बाल कल्याण समिति के डेप्युटी सीईओ डॉ. कैलाश घोडके, उपअभियंता राजेश लाहोरे, पुरषोत्तम सोलंके, शिक्षण अधिकारी ऐजाज खान, कार्यकारी अभियंता सुनील जाधव, डेप्युटी कैफो अश्विनी मारणे उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button