-
आगामी आंदोलन को लेकर तय की गई रणनीति
अमरावती/दि.20 – विगत शनिवार 18 दिसंबर व रविवार 19 दिसंबर को कंझ्यूमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (सीपीडीए) की शहर व जिला सहित तहसील कार्यकारिणीयों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें खुदरा व्यवसाय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीए) तथा विदेशी कंपनियों के स्थानीय व्यवसाय में हस्तक्षेप सहित दिनोंदिन बढते ऑनलाईन व्यवसाय को लेकर चिंता जताई गई. सीपीडीए के मुताबिक उपरोक्त वजहों के चलते देश के परंपरागत व्यवसायों सहित वितरण व्यवस्था खतरे में पड गये है. ऐसे में बी-टू-बी व्यवसाय करनेवाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों और उन्हें प्रोत्साहित करनेवाली सरकारी नीतियों का विरोध करने के लिए कंझ्यूमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (सीपीडीए) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की रणनीति तय की जा रही है और इस आंदोलन की रूपरेखा तय करने हेतु सीपीडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशिल पाटील व सचिव प्रफुल्ल जैन के दिशानिर्देश पर 18 व 19 दिसंबर को जिला एवं तहसील स्तर पर सीपीडीए के सदस्यों की आमसभाओं का आयोजन किया गया.
इसके तहत शनिवार 18 दिसंबर को शाम 8.30 बजे सीपीडीए की अमरावती शाखा की आमसभा होटल हिंदुस्थान इंटरनैशनल में आयोजीत की गई. जिसमें महाराष्ट्र फेडरेशन ऑफ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. के संगठन सचिव व सीपीडीए के शहर अध्यक्ष श्याम शर्मा तथा सीपीडीए के शहर सचिव संदीप खेडकर द्वारा वितरण व्यवसाय से जुडे व्यवसायियों का मार्गदर्शन किया गया. जिसमें सर्वश्री गोपाल गुप्ता, सतीश पुरोहित, निखिल उंबरकर, रितेश केडिया, विवेक अग्रवाल, मनीष चौबे, नरेंद्र चुडासामा, गिरीश कुलकर्णी, महेश दुबे, नंदकिशोर चांडक, प्रशांत लढ्ढा, हेमंत पच्चीगर, प्रवीण कलंत्री, राजेंद्र केवले, मोहम्मद अतिक भाई, संजय अग्रवाल, सुदेश पनपालिया, रोशन पच्चीगर, हरीश सिरवानी व विजय इंगले पाटील सहित अमरावती के वितरक व्यवसायी बडी संख्या में उपस्थित थे.
अचलपुर में भी हुई सीपीडीए की बैठक
वहीं गत रोज अचलपुर-परतवाडा सीपीडीए की बैठक संगठन के तहसील अध्यक्ष पंकज गुप्ता तथा सचिव आकाश श्रीवास्तव व कन्हैय्या खत्री की प्रमुख उपस्थिति में बुलाई गई. जिसमें अजय अग्रवाल, कपिल साबू, चंदन बंसल, हेमंत अग्रवाल, संदीप गुप्ता, कन्हैय्या खत्री व अनंत सातवकर सहित तहसील के वितरक व्यवसायी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटील की ओर से मिले निर्देशों पर विचार-विमर्श करते हुए भविष्य में होनेवाले आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही गई.
वरूड में हुई सीपीडीए की बैठक
वरूड में भी सीपीडीए तहसील कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. जिसमें संगठन के तहसील अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय सहित शिवनारायण उपाध्याय, कैलाश उपाध्याय, भारत उपाध्याय, अनिल हेटे, रोशन चौधरी, गिरीश लेकुरवाले व विलास लेकुरवाले उपस्थित थे. इस बैठक में भी ई-कॉमर्स व एफडीए के बढते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति तय की गई.
अंजनगांव सीपीडीए की हुई बैठक
सीपीडीए की अंजनगांव सूर्जी तहसील इकाई की बैठक अमोल महाजन, संदीप राठी, राजीव अग्रवाल व अतुल खंडारे की प्रमुख उपस्थिति में हुई. इस बैठक में क्षेत्र के वितरण व्यवसायियों ने हिस्सा लेते हुए ई-कॉमर्स व एफडीए की वजह से परंपरागत व्यवसाय को हो रहे नुकसान पर चिंता जताने के साथ ही आगामी आंदोलन की रणनीति तय की.