अमरावती

खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दुर्गामंडलों की बैठक

कोरोना काल का ध्यान रखते हुए दिये निर्देश

  • रास गरबा, दुर्गोत्सव मंडल, शांतता समिति, महिला समिति की उपस्थिति

अमरावती/दि.९ – रास गरबा, दुर्गोत्सव मंडल, शांतता समिति, महिला समिति की उपस्थिति में स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दुर्गोत्सव मंडल के साथ बैठक ली गई. इस समय चल रहे कोरोना काल को देखते हुए बैठक में जरुरी निर्देश दिये गए.
खोलापुरी गेट पुलिस थाने में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में एसीपी सुहास भोसले, थानेदार अतुल घारपांडे व रास गरबा, दुर्गोत्सव मंडल, शांतता समिति, महिला समिति के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस समय एसीपी भोसले ने उपस्थितों को बताया कि अन्य त्यौहारों की तरह नवरात्रोत्सव भी सामूहिक तौर पर नहीं मनाया जा सकता. शासन व्दारा जारी किये गए सूचनाओं का कडाई से पालन किया जाए, राज दरबार या दुर्गा मंडल में किसी तरह की भीड इकट्ठा न होने पाये, जिससे कोरोना वायरस फैल सकता है. कोरोना से संबंधित सभी सावधानी बरती जाए, इस तरह विभिन्न सूचनाएं दी गई.

Back to top button