बडनेरा मे पत्रकार भवन निर्माण के लिए पत्रकारो की बैठक संपन्न
अमरावती /दि. 13– स्थानिय बडनेरा शहर यह अमरावती शहर का उपनगर होने के अलावा दो लाख आबादीवाला एक बडा शहर भी हैं.बडनेरा शहर के आसपास बडे पैमाने मे ग्रामीण क्षेत्र रहे से यहा के नागरिक को उन्ह पर होनेवाले अन्याय अत्याचार एवं अधिकार के खिलाफ आवाज उठाने पत्रकार परिषद लेने अमरावती का ही रुख लेना पडता हैं इस लिए बडनेरा के समस्त पत्रकारोने रविवार दि.12 जनवरी को बडनेरा के शासकीय रेस्ट हाऊस मे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर बडनेरा मे एक भव्य संपूर्ण सुविधायुक्त पत्रकार भवन निर्माण करने संबंधी विचार विमर्श बैठक का आयोजन किया था. इस महत्वपूर्ण बैठक मे पत्रकार भवन निर्माण करने की बात कही गयी.
बता दे की बडनेरा यह शहर विस्तारित तथा ग्रामीण इलाको का मुख्य उपनगर होनेसे आस पास के ग्रामीण नागरिक, समाजसेवी को एवं पत्रकारो को अमरावती मे ही जाना पडता हैं. इस महत्वपूर्ण विषयमे बडनेरा के विविध समाचार पत्र, इलेट्रॉनिक मीडिया के प्रेस रिपोटर मौजुद थे जिन्होने बडनेरा मे पत्रकार भवन निर्माण करने की बात कही वही आगे इस मुद्दे को लेकर जल्द ही समस्त पत्रकार को जानकारी देने की बात सिद्धार्थ बनसोड ने कही. इस महत्वपूर्ण बैठक मे अमरावती हलचल के मुख्तर अहमद, मछिंद्र भटकर (सिटी न्यूज), सुनील इंगोले (दै. क्राईम एगेन्स्ट फाईट), मंगेश चौव्हाण (बडनेरा टुडे), आनंद गोसावी(अमरावती हलचल), सिद्धार्थ बनसोड(दै. मतदार राज), अब्दुल शफिक शेख (24न्युज), मो. सादिक शाह (बडनेरा मंडल) यह प्रमुखता से उपस्थित थे.