लोहाणा महापरिषद स्थायी समिति एवं कारोबारी समिति की सभा
देश विदेश के प्रतिनिधियों ने लिया सहभाग
अमरावती/ दि.12-लोहाणा महापरिषद स्थायी समिति एवं कारोबारी समिति की हाल ही में मुंबई में सभा हुई. सभा में समाज के देश, विदेश के प्रतिनिधि सदस्यों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. सभा में संस्थाध्यक्ष सतीशभाई विठलानी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. महापरिषद में विविध समितियों के प्रमुखों ने अपनी गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी और समाज की प्रगति के संदर्भ में अवगत करवाया. इस सभा में विश्वस्तर पर सम्मान कार्यक्रम की भी महत्वपूर्ण घोषणा की गई. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है. यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठता को बढावा देेने के लिए समर्पित हैं.
इस प्रकार की महासभा से समाज में एकता और प्रगति को बढावा मिलता है और सभी युवा सदस्यों को एकजुट हो समाज के विकास के लिए काम करने का अवसर भी प्राप्त होता है. संस्थाध्यक्ष सतीशभाई विठलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेंद्र ठक्कर, जीतेन्द्र लाल, धर्मेश हरियानी, महामंत्री हरिश ठक्कर, डॉ. सुरेश पोपट, महिला अध्यक्षा रश्मी बेन विठलानी एवं भारत के 15 जोन प्रमुख तथा विदेश से आए जोन प्रमुखों की उपस्थिति में सभा की शुरूआत हुई. सर्वप्रथम आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र, स्पोर्ट समिति आयटी एवं मीडिया समिति विवाह सेतु मेट्रो मोनियल समिति स्वास्थ्य एवं केमिस्ट समिति, शिक्षण समिति, छात्रालय समिति स्कील एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट समिति, बिजनेस समिति के प्रमुखों ने अपनी समिति की गतिविधि एवं कार्यक्रम की जानकारी सभा को दी.
मुंबई के पार्ला स्थित जलाराम सभागृह में सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें यजमान के तौर पर मुंबई के सभी लोहाणा महाजन समाज के समाज बंधु उपस्थित थे. इस अवसर पर रात में अवार्ड नाइट का भी आयोजन किया गया था. जिसमें से भारत में 18 पुरस्कार एवं विदेश में 18 पुरस्कारों से विविध विभाग में लोहाणा भाई बहनों को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में लंदन निवासी लॅार्ड डॉलर पोपट, जुनागढ के देवीप्रसाद बापू, मुंबई के पूर्व सांसद किरीट सोमैया उपस्थित थे. सभा में विदर्भ से अमरावती के विभागीय अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, सचिव डॉ. नंदकिशोर लोहाणा , मलकापुर से अशोकभाई पोपट, विदर्भ प्रदेश महिला अध्यक्षा श्ीालाबेन पोपट, सचिव शीलाबेन हिंडोचा, नागपुर से कल्पनाबेन ठक्कर उपस्थित थे. साथ ही केनेडा, युएस, युके, यूरोप, केनिया, तनझानियां, युगांडा, रेस्ट ऑफ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया के सभी झोनल प्रतिनिधियों ने भी सहभाग लिया.