अमरावती

महाराष्ट्र राज्य गुजराती महामंडल की बैठक

समाज की एकता की सभी मिसाल बनें : जयप्रकाश पारेख

* विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
अमरावती/दि.17– बडनेरा मार्ग पर स्थित होटल मनभावन में रविवार को महाराष्ट्र राज्य गुजराती महामंडल की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महामंडल के अध्यक्ष नागपुर निवासी जयप्रकाश पारेख मुख्य रूप से उपस्थित रहकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि, राज्य के चुनिंदा जिले में गुजराती का अस्तित्व है. समय के साथ समाज विविध संवर्ग में विभाजित हो रहा है. जिसके कारण समाज की बेटियां अब दूसरे समाज में प्रवेश करने लगी हैं. इस कारण समाज की एकता व अखंडता को बाधा उत्पन्न होने लगी है. समाज की बेटियां अन्य समाज में न जाएं, समाज की एकता सभी के लिए मिसाल बने, इस उद्देश्य से आने वाले समय में कार्य करने का आह्वान भी किया.
इस समय महाराष्ट्र राज्य गुजराती महामंडल की सचिव महाड निवासी नीताबेन सेठ, उपाध्यक्ष लातूर के जयदीपभाई शाह, खजीनदार मुंबई के लख्मीचंद शाह, अमरावती गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल, जलगांव की शैलाबेन मयूर, धुलिया के एड. संजीव वाणी, सांगरी के अरुण भाई सेठ, जालना के रमेशभाई पटेल, सोलापुर के मुकेशभाई पारेख आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. अध्यक्ष जयप्रकाश पारेख ने विविध विषयों पर चर्चा की. जिसमें मुख्य रूप से बच्चों में शिक्षा के प्रचार व प्रसार हेतु कार्य करने, सरस्वती सम्मान से छात्रों को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करने, विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, युवा व्यवसायियों को उद्योग-व्यवसाय की जानकारी देने विविध मार्गदर्शन कार्यक्रम, केंद्र व राज्य सरकार की विविध योजनाओं के संदर्भ में युवाओं को जानकारी देकर उन्हें योजनाओं के लिए प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर मंथन किया गया.

मेधावी छात्रों एवं उल्लेखनिय कार्य करने वाले सम्मानित
कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं के आहना पच्चीगर, ऋषि श्रॉफ, माही शाह, यश लाठिया, कक्षा 12 वीं की विधि आडतिया, उर्वी पलेजा, दिव्यांगता पर मात कर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले भव्य पलेजा, सामाजिक क्षेत्र के साथ गुजराती समाज में 82 वर्ष की आयु के बावजूद सक्रियता से कार्य करने वाले तैराक प्रताप पलेजा, पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अशोकभाई जोशी, जितेंद्रभाई दोशी व संजय पंड्या को शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के युवक शहराध्यक्ष पद पर नियुक्त गुजराती समाज के विनेश आडतिया का भी विशेष रूप से सत्कार किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महाराष्ट्र से पधारे सभी मान्यवरों का स्मृतिचिह्न व भेंटवस्तु देकर अमरावती गुजराती समाज की ओर से सत्कार किया गया.

जागरूक करने का प्रयास करें
शैलाबेन मयूर ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि, पूर्व में कम आयु में विवाह होते थे. जिसके कारण वैवाहिक जीवन में नवदंपति समन्वय बनाने के लिये प्रयासरत रहते थे, लेकिन आधुनीकिरण के साथ अब विवाह की आयु 30 से अधिक हो चुकी है. युवक-युवतियां अपने करियर पर अधिक ध्यान देते हैं. ऐसे में विवाह पश्चात दोनों को समन्वय बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे तलाक की समस्या बढ़ने लगी है. गुजराती समाज 23 से 25 वर्ष की आयु में अपने बच्चों का विवाह करवाये और घर में आने वाली बहू के शिक्षा की जिम्मेदारी ससुराल वाले उठायें. जिससे तलाक के मामले कम होंगे. गुजराती समाज की बेटियां अन्य समाज में न जायें. इसके लिये सोशल मीडिया द्वारा उन्हें जागरूक करने का प्रयास करें. जिसके लिये आने वाले समय में गुजराती समाज की मेट्रोमोनी साइट भी लॉन्च की जाएगी. फिलहाल वाट्सएप ग्रुप द्वारा विवाह के लिये इच्छुक युवक- युवतियों का उनके अभिभावकों को परिचय करवाया जा रहा है.
* इनकी रही उपस्थिति
अमरावती गुजराती समाज के सभी पदाधिकारियों ने अमरावती शहर में पहली बार आयोजित महाराष्ट्र राज्य गुजराती समाज महामंडल की सभा को सफल बनाने अथक परिश्रम किए. संचालन किरीटभाई गढिया, हर्षदभाई उपाध्याय ने किया. इस समय महाराष्ट्र राज्य गुजराती समाज महामंडल की ओर से अमरावती के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट व सचिव अमृतभाई पटेल के साथ हरीशभाई लाठिया, प्रदीपभाई वैद्य, सहसचिव मणिकांत दंड, सहमंत्री परेशभाई शाह, खजांची सीमेशभाई श्रॉफ, सदस्य सुरेशभाई राजा, सुधीरभाई शाह, धीरजभाई पटेल, संदीपभाई पटवा, किरीटभाई आडतिया, किरीटभाई राजा, हसमुखभाई कारिया, अनिलभाई पंड्या, किरणभाई आडतिया, गोविंदभाई पटेल, हितेंद्रभाई धाबलिया, विजयभाई गगलानी, निमंत्रित सदस्य प्रकाशभाई शाह, डॉ. धीरेंद्र आडतिया, लुपेंद्रभाई धाबलिया, सुरेशभाई भट्टी, खुशालभाई पटेल, राजेंद्र मालवीया, हर्षदभाई उपाध्याय, तुषारभाई श्रॉफ, जयेशभाई राजा, मनीष जीवानी, राजेशभाई पारेख, राजेंद्र रायचुरा, लक्ष्मीकांत गगलानी, विनय तन्ना, भूषण पडिया, मनोज टांक, अजय मांडविया के साथ बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button