अमरावतीमहाराष्ट्र

महानगर वरिष्ठ नागरिक संघ समन्वय समिति की सभा

अमरावती/दि.9-अमरावती महानगर जेष्ठ नागरिक संघ समन्वय समिति की सभा हाल ही में हुई. इस सभा के लिए अमरावती शहर के सभी जेष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष और सचिवों को आमंत्रित किया गया था. सभा लहानुजी महाराज मंदिर सभागृह, कृष्णार्पण कॉलनी में संपन्न हुई. इस सभा में बतौर अध्यक्ष संघ की अध्यक्ष व हितगुज जेष्ठ भगिनी मंडल की अध्यक्ष डॉ. शोभा रोकडे, प्रमुख अतिथि डॉ. दामोदर राव पवार, अर्चन घिके आदि मान्यवर उपस्थित थे. प्रस्तावना डॉ. शोभा गायकवाड ने रखी. इस अवसर पर अविनाश राजगुरे ने धोंडो केशव कर्वे की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात डॉ. सिकंदर अडवाणी लिखित सांजवेळ महानाटय के पासेस का वितरण किया गया. उपस्थितों का आभार दामोदरराव वाटाणे ने माना. सभा में दीपक जुनघरे, अलका सप्रे, वीरेंद्र शुक्ला, अनिल वानखडे, गजानन कुले, विजया इंगोले, राजेंद्र पचगाडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button