कांग्रेस भवन में हुई मविआ के पदाधिकारियों की बैठक
मविआ प्रत्याशी बलवंत वानखडे के प्रचार का दौर हुआ शुरु
अमरावती/दि.03– महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचार हेतु कांग्रेस सहित मविआ के घटक दलों की बैठकों का दौर शुरु हो गया है. जिसके तहत गत रोज स्थानीय कांग्रेस नगर रोड स्थित कांग्रेस भवन में मविआ में शामिल घटक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही.
बता दें कि, मविआ की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में विधायक बलवंत वानखडे ने विगत शनिवार को ही अपना नामांकन आवेदन दाखिल किया. जिसके बाद से उन्होंने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपने प्रचार हेतु बैठक एवं जनसंपर्क का सिलसिला शुरु कर दिया. इसी के तहत सोमवार को कांग्रेस भवन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कांग्रेस सहित मविआ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही.
इस बैठक में पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमती ठाकूर, पूर्व पालकमंत्री सुनिल देशमुख, महाविकास आघाडी के उमीदवार बलवंत वानखडे, शिवसेना उबाठा नेता व पूर्व सांसद अनंत गुढे, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख, शिवसेना उबाठा के जिला संपर्क प्रमुख सुधिर सूर्यवंशी, शिवसेना उबाठा की नेत्री प्रीति बंड, राकांपा शरद पवार पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनिल खराटे, शहर प्रमुख पराग गुडधे, महाराष्ट्र जनक्रांती सेना के अध्यक्ष मुन्ना दारसिंम्बे सहित नाना नागमोते, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब हिंगणीकर, हरिभाऊ मोहोड, श्याम देशमुख, रामेश्वर अभ्यंकर, मुकद्दर खान पठाण, प्रवीण मनोहर, कांचनमाला गावंडे, आसावरी देशमुख, ज्योती अवघड, संगीता ठाकरे, श्रीकांत बोंडे, अमित गावंडे, उमेश घुरडे, महेंद्र गरवाल, अरूण धर्माले, प्रदीप देशमुख, दयाराम काले, सुनील कीर्तनकार, रामभाऊ काले, डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष डॉ. भारती जाधव, सेवादल के जिलाध्यक्ष प्रदीप देशमुख, रामा सोलंके, प्रदीप वानखडे, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, जयश्री वानखडे, किशोर बोरकर, अब्दुल रफिक पत्रकार, अशोक डोंगरे, विनेश आडतीया, भैया पवार, पंजाबराव तायवाडे, पडोले (अचलपूर), धनोकार (दर्यापूर), रामरावजी काले (धारणी), दयाराम काले (चिखलदरा), अशोक सोनारकर, राजाभाऊ टवलारकर, आशीष धर्माले, बंड्या साने, राजेश शिरभाते, सय्यद मन्सूर, रमेश सोनुले, वर्षा भटकर सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से मविआ के सभी घटक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक बडी संख्या में उपस्थित थे.