अमरावती

नांदगांव पेठ में शांतता समिति की बैठक

पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले ने किया मार्गदर्शन

नांदगांव पेठ/दि.16 – शुक्रवार को एक विशिष्ठ समुदाय व्दारा त्रिपुरा की घटना को लेकर अमरावती शहर में निषेध मोर्चा निकाला गया था. जिसमें कुछ असामाजिक तत्वोें व्दारा दूकानों की तोडफोड की थी. जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी व्दारा शनिवार को बंद का आहवान किया गया था. भाजपा व्दारा किए गए बंद के दौरान भी वाद निर्माण हुआ जिसके चलते शहर सहित जिलेभर में अफवाह फैल गई. अफवाओं का असर गांव में न हो इस उद्देश्य को लेकर पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले के मार्गदर्शन में शांतता सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु सोमवार को शांतता समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में दोनो ही समुदाय के नागरिकों ने गांव में शांतता सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए चर्चा की.
पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले ने शातंता समिति बैठक में मार्गदर्शन किया और शातंता समिति के सदस्यों व्दारा पूछे गए सभी सवालों का समाधानकारक जवाब दिया. इस अवसर पर शातंता समिति सदस्य शिवराजसिंह राठौड, मानसिं चंदेल, शेख अजमत, नितिन हटवार, दिगंबर आमले, मो. आसीफ अजहर खान, किशोर नागापुरे, मो. ऐजाज मो. शरीफ, विनोद डांगे, राजन देशमुख, मंगेश तायडे, पंकज शेंडे, संजय इंगले, राजेश थोरात, सिद्धार्थ राउत, नंदेश्वर ढोके सहित शातंता समिति के सदस्य, ग्रामवासी तथा पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button