अमरावती

सावित्री-जिजाऊ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड की मुलाकात

मिशन आयएएस स्टुडियों का आयोजन

अमरावती/दि.18 – स्थानीय मिशन आयएएस अकादमी संचालक प्रा. डॉ. नरेशचंद्र काठोले के फेसबुक लाईव्ह पर डॉ. आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार प्राप्त प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड की मुलाकात का प्रसारण हाल ही में किया गया. यह मुलाकात समाजसेवक साहित्यिक प्रभाकर वानखडे ने मिशन आयएएस स्टुडियों में ली. सावित्री-जिजाऊ जन्मोत्सव उपलक्ष्य में नामांकित व्यक्तियों की मुलाकात लेने का उपक्रम मिशन आयएएस द्बारा चलाया गया था. जिसमें प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड की मुलाकात इस उपक्रम द्बारा ली गई.
प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने मुलाकात में शहर में स्थापित की गई साहित्य संगम संस्था उपेक्षित महासंघ,वर्‍हाड विकास सर्वशाखीय माली विकास महापरिचय सम्मेलन, ओबीसी आरक्षण आदि उपक्रम की सविस्तार जानकारी दी. उसी प्रकार 13 वां महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन आगामी 21 फरवरी को लेने का निर्णय लिया गया है. इस विषय पर भी सविस्तार बताया. इस समय प्रा. डॉ. नरेशचंद्र काठोले, सहसंचालक प्रवीण खांडवे, प्रभाकर वानखडे, कविता खांडवे, संजीवनी भोगावकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button