अमरावतीमहाराष्ट्र

रेल रोको कृति समिति व पुलिस विभाग की बैठक

रेलवे स्टॉपेज का पत्र मिलने पर आंदोलन करेंगे स्थगित

* कृति समिति की भूमिका
चांदूर रेल्वे/दि.14– चांदूर रेल्वे शहर के स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस व जबलपुर एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए रेल रोको कृति समिति के माध्यम से सर्व दलीय रेल रोको महाआंदोलन 17 फरवरी को करने का सुनिश्चित किया है. आंदोलन की चेतावनी के बाद अब रेल रोको कृति समिति, रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस प्रशासन की बैठक मंगलवार को की शाम पुलिस थाना में ली गई. बैठक में कृति समिति ने अपनी भूमिका व्यक्त करते हुए कहा कि, पहले रेलवे स्टॉपेज का पत्र दें, तभी आंदोलन पीछे लेंगे. जिसकी वजह से बैठक में कोई उपाय नहीं निकल पाया. इस समय रेल रोको कृति समिति के अध्यक्ष नितिन गवली, व्यापारी संगठन के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन, मदन कोठारी, विनोद जोशी, बंडुभाऊ यादव, हर्षल वाघ, रेल्वे सलाहकार समिती के सदस्य बच्चू वानरे, सुषमा खंडार, अंकुश जोशी, प्रा. रवींद्र मेंढे, निशिकांत देशमुख उपस्थित थे. बतादें कि, चांदूर रेल्वे स्टेशन पर कोरोना से पूर्व स्टॉपेज रहने वाली ट्रेनों में से जबलपुर एक्सप्रेस (12159/12160) और शालिमार एक्सप्रेस (18029/18030) इन दो ट्रेनों का स्टॉपेज कोरोना के बाद रद्द किया गया. जिसके कारण चांदूर रेल्वे सहित आस पास के तहसील के लोगों को समस्या का सामना करना पड रहा है. इसलिए रेल प्रशासन के निषेधार्थ 17 फरवरी को चांदूर शहर बंद रखकर इसी दिन रेल रोको महाआंदोलन करने की चेतावनी रेल रोको कृती समिती ने रेल्वे विभाग को दी है.

Related Articles

Back to top button