अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राम मंदिर गृह संपर्क अभियान की कल बैठक, परसो निकलेगी अक्षत कलश यात्रा

पत्रवार्ता में विहिंप पदाधिकारियों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.29 – आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित श्रीराम मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा व मंदिर लोकार्पण समारोह के चलते विश्व हिंदू परिषद द्वारा समूचे देश में उत्सव मनाने का आवाहन किया गया. जिसे लेकर व्यापक जनसंपर्क हेतु विश्व हिंदू परिषद द्वारा 1 से 15 जनवरी तक गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अयोध्या से आये अक्षतों का घर-घर वितरण करते हुए सभी को श्रीराम मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया जाएगा. साथ ही 22 जनवरी को स्थानीय मंदिरों सहित सभी लोगों से अपने-अपने घरों में दीये लगाने व रोशनाई करने का आवाहन भी किया जाएगा. इस अभियान के निमित्त चलाये जाने वाले उपक्रमों पर विचार विमर्श करने हेतु कल शनिवार 7.30 बजे रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में विश्व हिंदू परिषद सहित सभी हिंदुत्ववादी संगठनों की बैठक आयोजित की गई है. इसके साथ ही रविवार 31 जनवरी को शाम 5 बजे सतीधाम मंदिर से एकवीरा देवी मंदिर तक पुजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बतायाग या कि, अयोध्या से आये पूजित अक्षत के मंगल कलश शहर के अंबादेवी मंदिर, एकवीरा देवी मंदिर, सीताराम बाबा मंदिर व रवि नगर हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर रखे गये है. इन सभी मंगल कलशों की भव्य यात्रा 31 दिसंबर की शाम सतीधाम मंदिर से एकवीरा देवी मंदिर तक निकाली जाएगी और अमरावती शहर में मेरा परिसर, मेरी अयोध्या उपक्रम साकार किया जाएगा. साथ ही शहर के 1 लाख घरों तक अयोध्या से आये पूजित अक्षतों को पहुंचाया जाएगा. इस उपक्रम में शिवधारा मिशन के संतोष देव जी महाराज, सीताराम बाबा मंदिर की मंगलाप्रियाजी, सचिनदेव महाराज व राजेश्वर माउली सरकार को भी निमंत्रित किया गया है. साथ ही शहर के सभी रामभक्त महिलाओं व पुरुषों से उपस्थित रहने का आवाहन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया है. इस आयोजन के उपरान्त आगामी 6 जनवरी को शाम 5 बजे सतीधाम मंदिर में मंदिर ट्रस्टियों की बैठक आयोजित की गई है.
इस पत्रवार्ता में श्रीराम मंदिर गृह संपर्क अभियान के संयोजक व विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री चेतन वाटणकर तथा सहसंयोजक गौरव काकडे व योगेश गुल्हाणे सहित बंटी पारवानी, राहुल गुल्हाणे, योगेश गुल्हाणे व दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button