अमरावतीमहाराष्ट्र

पेढी प्रकल्प व कंवरराम धाम तीर्थक्षेत्र के विकासार्थ रवि राणा की जिलाधिकारी के साथ बैठक

अमरावती/दि.20– बुधवार 18 सितंबर को विधायक रवि राणा ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार व मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे की प्रमुख उपस्थिति में जिले के पेढी प्रकल्प, भूगांव, वासनी, टेंभा प्रोजेक्ट बाबत तथा कंवरराम धाम तीर्थक्षेत्र के सौ करोड रुपए के विकास प्रारुप को लेकर बैठक ली. इस बैठक में आकोली मोड रास्ता, फासेपारधी समाज की योजना चलाने सहित विविध विषयों पर निर्णय लिए गए.
विधायक रवि राणा ने संत कंवरराम धाम तीर्थक्षेत्र का विकास करने के लिए सौ करोड रुपए निधि उपलब्ध कर देने की मांग शासन से की थी. उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगा. इस बाबत प्रतिदिन अखबार के प्रबंध संपादक नानक आहुजा की उपस्थिति में बैठक में समीक्षा की गई. आकोली मोड रास्ता तैयार करने के उद्देश्य से बैठक में चर्चा होकर निर्णय लिया गया. फासेपारधी समाज को खुद का घर मिलने, शासन की योजना उन्हें मिलने बाबत भी चर्चा कर बहिलोलपुर, मोगरा गांव में भूखंड पट्टे वितरित करने का निर्णय लिया गया. पेढी प्रकल्प, निम्न पेढी, भूगांव, वासनी, टेंभा प्रकल्प व बलीराजा प्रकल्प से संबंधित गांव का पुनर्वसन करने, मुलभूत सुविधा पूर्ण करने, वर्ष 2013 के कानून सीधे पेढी प्रकल्पग्रस्तो को न्याय मिलने के लिए सर्वसम्मती से सौरभ कटियार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कुछ सुधार करने का प्रस्ताव शासन को भेजने कहा. पेढी प्रकल्प क्षेत्र की गांव की नालियां उंची कर साफ करने, बेघर लोगों को भूखंड देने, शाला के मैदान में मुरुम डालने और अन्य सुविधा निर्माण करने, पेढी प्रकल्प पुनर्वसन बस्ती में पेयजल की सुविधा के लिए उपाययोजना करने, सडक व शाला दुरुस्ती करने आदि निर्णय लिए गए. निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, कार्यकारी अभियंता, तहसीलदार, गटविकास अधिकारी, मनपा व जिला परिषद के अधिकारी सहित संबंधित विभाग के सभी अधिकारी तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में बैठक में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button