अमरावती

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की परतवाडा में सभा संपन्न

कर्मचारियों की विविध समस्याओं को लेकर की गई चर्चा

परतवाडा/दि.12– राष्ट्रीय संघर्ष समिति व्दारा संचालित सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय एवं लोककल्याण संस्था की सभा परतवाडा के देवामाली ग्राम पंचायत भवन में मंगलवार 10 अक्तूबर को संपन्न हुई. सभा में परतवाडा, अंजनगांव, दर्यापुर तहसील क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. उनकी विविध समस्या व आगे की रणनीति बाबत मंच पर उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष थोरात ने मार्गदर्शन किया.

सभा में समन्वयक प्रभाकर घाटे ने अपने प्राताविक में वर्ष 2017 से प्रारंभ हुए संस्था के कार्यो की जानकारी दी. कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में क्या पाया और क्या प्राप्त करना है इस बाबत संत नगरी शेगांव में आयोजित भव्य सम्मेलन में परिवार सहित उपस्थित रहने का आहवान किया. रविवार 15 अक्तूबर को शेगांव में आयोजित महासम्मेलन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उचित निर्णय लिए जाएंगे. राष्ट्रीय संघर्ष समिति व्दारा नैक के इस प्रयास तथा कार्य में सम्मिलित होकर सहयोग देने का निर्णय लिया गया. सभा का संचालन एस.एस. श्रीराव ने किया. जबकि पांडे सर ने सभी का आभार माना. सभा में 100 से अधिक सदस्य उपस्थित थे. इनमें महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल, मिल कामगार, सहकार सोसायटी, एसटी महामंडल तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समावेश था. सभा के आयोजन के लिए पांडे, निंभोरकर, श्रीवास, थोरात आदि का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button