अंजनगांव बारी- दि. 19शिवसेना प्रमुख तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव बालासाहेब ठाकरे के आदेशानुसार पश्चिम विदर्भ समन्वयक अरविंद नेरकर के मार्गदर्शन में व बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संपर्क प्रमुख राजेन्द्र हजारे, जिला प्रमुख सुनील खराटे की उपस्थिति में तहसील प्रमुख आशीष धर्माले द्बारा अंजनगांव बारी जिप सर्कल प्रमुख, शाखा प्रमुख, बुथ प्रमुख व प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में गांव-गांव में ज्यादा से ज्यादा सदस्योें का पंजीयन कर प्रत्येक गांव में शिवसेना शाखा का नाम फलक लगाकर शाखा का नुतनीकरण करने के संदर्भ में बडनेरा विधानसभा संपर्क प्रमुख राजेश हजारे ने पदाधिकारियों को सूचना दी.
अंजनगांवबारी स्थित आजाद मंगल कार्यालय में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में शाखा व बुथ प्रमुखों को सक्षम करने की रणनीति बनाई गई. आगामी ग्राप, मनपा, जिप, पस चुनाव के लिए तैयार रहने का आवाहन जिला प्रमुख सुनील खराटे ने पदाधिकारियों व कार्यककर्ताओं से किया. राज्य में आज अनेक बडे प्रश्न उपस्थित हो रहे है. जिसमें बेरोजगारी का प्रश्न सबसे बडा प्रश्न है. पिछले ढाई सालों में शिवसेना द्बारा किए गये कार्य जनता तक पहुंचाए, ऐसा आवाहन शिवसेना तहसील प्रमुख आशीष धर्माले ने उपस्थित पदाधिकारियों से किया.
बैठक में युवासेना तहसील प्रमुख श्याम शेलके, विकास वाईकर,बालासाहेब कुबलकर , सुधाकर हटवार, प्रशांत तलमले, नितीन नवघरे, नंदु खवले, दिलीप डांगे, दिलीप ठाकरे, राजू लुंगे, गजानन लुंगे, वसंत सोनार, शाम शेलके, आदित्य डांगे, लक्ष्मण कदम, मनोज कुबलकर, एड. गावंडे, रूपेश काले, रोशन झुुंबले, अक्षय वाईकर, चंदु खडसे, गुणवंत शेलोकार, जीवन झुंबले, पवन इंगोले, प्रशांत कुंभलकर, शाबास पठान, पिंटु अर्मल, श्याम कदम,नरेन्द्र सोनवणे, रमेश पवार, राहुल भोसले, रामदास भोसले, तुकाराम चव्हाण, नंदु श्रीखंडे, विकास वाईकर, दसराम, पलसकर, अभिलाश ठाकरे, गोपाल ठाकरे, संतोष यादव, संतोष भोरे, संतोष भोयर, माणिक गावनेर, दिनेश चिंचे, युनूस खान, एस. के. मोबीन, अब्दुल जहीर, सै. युसूफ, रावसाहेब ठाकरे, रूपेश अर्मल, गणेश काले, उज्वल कुबडे, संतोष आखरे, छोटू कारमोरे, हाफीस खान, काशीद पटेल, अजय जुमले, मंगेश गोडे, प्रशांत येरणे सहित सैकडों शिवसैनिक व पदाधिकारी उपस्थित थे.