अमरावती

रायुकां के तहसील निरीक्षकों की बैठक हुई

गूगल मीट के जरिये ली गई बैठक

अमरावती/दि.9– राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष महबूबभाई शेख व प्रदेश कार्याध्यक्ष रविकांत वरपे द्वारा दिये गये निर्देशानुसार रायुकां के प्रदेश महासचिव करण ढेकले व ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे के मार्गदर्शन में रायुकां के तहसील निरीक्षकोें की ऑनलाईन बैठक विगत दिनों गूगल मीट ऍप के जरिये की गई. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी समय में होनेवाले चुनाव को देखते हुए तहसील निरीक्षकोें को जवाबदारी के साथ-साथ आवश्यक निर्देश दिये गये. इस बैठक का संयोजन रायुकां के जिला महासचिव साहिल सोलीव, जिला सचिव कुणाल विधले तथा जिला संगठक प्रा. अनिरूध्द होले द्वारा किया गया था.
इस बैठक में सर्वश्री सचिन निर्मल, विशाल भैसे, मयूर पाटील, शैलेश राउत, किरण अरबट, प्रतीक काले, अनिरूध्द होले आदि सहित सभी तहसील निरीक्षकों ने हिस्सा लिया.

Back to top button