अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री सरयुपारिण ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी की बैठक

भवन निर्माण सहित अन्य विषयों पर की गई चर्चा

अमरावती/दि.11– श्री सरयुपारिण ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी के निवासस्थान पर ली गई. बैठक की शुरुवात गायत्री मंत्र जाप के साथ की गई. बैठक में वित्तिय स्थिति, ऑडीट, युवा कार्यकारिणी, महिला कार्यकारिणी, भवन निर्माण जैसे विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और आगामी बैठक में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सचिव डॉ. मनीष दुबे ने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी के अभिनंदन का प्रस्ताव रखा. वहीं पूर्व अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. जिसे सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से पारित किया. उपाध्यक्ष रुपेश तिवारी ने बैठक के संदर्भ में अधिकृत जानकारी सार्वजनिक पटल पर रखने हेतु सचिव को नामित करने का प्रस्ताव रखा. जिसे चर्चा के बाद सर्वसहमति से मंजूर कर लिया गया. सहसचिव राजेंद्र पांडेय ने वित्तिय व्यवस्था हेतु अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को अधिकृत स्वाक्षरी के लिए नामित करने का प्रस्ताव रखा. जिसे भी सर्वसहमति से पारित कर दिया गया. बैठक में डॉ. सतीश तिवारी के साथ रुपेश तिवारी, डॉ. मनीष दुबे, राजेश्वरदत्त तिवारी, राजेंद्र पांडेय, शैलेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Back to top button