अमरावतीमुख्य समाचार

कंवरनगर पूज्य पंचायत के नवनिर्वाचितों की बैठक 13 को

कल निवर्तमान कार्यकारिणी की हुई अंतिम बैठक

अमरावती/दि.7– स्थानीय कंवरनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में रहनेवाले सिंधी समाज बंधुओं का प्रतिनिधित्व करनेवाली कंवरनगर पूज्य पंचायत के सदस्यों का चयन करने हेतु हाल ही में मतदान प्रक्रिया पूर्ण करायी गई थी. जिसके बाद 85 सदस्य निर्वाचित हुए. इन नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक आयोजीत करने तथा नई कार्यकारिणी को पदभार सौंपने के लिए बैठक आयोजीत करने पर विचार-विमर्श करने हेतु गत रोज पूज्य पंचायत कंवरनगर की निवर्तमान कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजीत की गई. जिसमें तय किया गया कि, नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक आगामी 13 मार्च को बुलायी जायेगी.
आगामी 13 मार्च को बुलाई जानेवाली बैठक में सर्वप्रथम निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा पूज्य पंचायत कंवरनगर के सभी 85 नवनिर्वाचित सदस्यों का सत्कार करते हुए उन्हें पंचायत सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन करने हेतु अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक पहले जहां पूज्य पंचायत में अध्यक्ष का चयन सदस्यों द्वारा आम सहमति से किया जाता था और पश्चात अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाती है. वहीं इस बार सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का कहना है कि, जिस तरह सदस्यों का चुनाव मतदान के जरिये लोकतांत्रिक पध्दती से करवाया गया, उसी तरह अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का चुनाव भी मतदान के जरिये लोकतांत्रिक पध्दति से कराया जाये, ताकि सभी सदस्य किसी भी तरह की हिचक व दबाव में आये बिना अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अध्यक्ष चुन सके. ऐसे में अब यह देखनेवाली बात होगी कि, आगामी 13 मार्च को होनेवाली पूज्य पंचायत कंवरनगर की बैठक में नये अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी के चयन को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.

Related Articles

Back to top button