अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री साईबाबा ट्रस्ट के विश्वस्तों की सभा

4 नये विश्वस्तों का चयन

अमरावती /दि.8– श्री साईबाबा ट्रस्ट के विश्वस्तों की सभा का आयोजन रविवार 4 अप्रैल को किया गया था. इस सभा में नये 4 विश्वस्तोंं का तीन साल के लिए चयन किया गया. जिसमें शरद दातेराव, किशोर वडनेरे, रमेशपंत शिरभाते, डॉ. संगीता कडू का समावेश है.
सभा के पश्चात विश्वस्त सभागृह का लोकार्पण शरद दातेराव के हस्ते किया गया. इस समय संजय लखोटिया, अशोक राठी, प्रदीप सिकची, रमेश शिरभाते, अध्यक्ष प्रभाकरराव देवपूजारी, ओमप्रकाश हेडा, किशोर वडनेरे उपस्थित थे.

Back to top button