अमरावतीमहाराष्ट्र

अपरवर्धा बांधग्रस्त किसानों की दानवें की अध्यक्षता में बैठक 9 को

अमरावती/दि.5– अप्परवर्धा बांधग्रस्त कृति समिति की ओर से निरंतर 318 दिन आत्मक्लेश आंदोलन शुरू था. विदर्भ में सबसे अधिक दिन चले आंदोलन में से एक आंदोलन है. जिसमें आज भी किसान न्याय की प्रतीक्षा कर रहे है. बहुत बडे व लक्षवेधक आंदोलन इन 318 दिनों में बांधग्रस्त समिति की ओर से किया गया. 18 जून को महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की उनके मातोश्री निवासस्थान को भेंट देकर उनकी समस्याएं सामने रखी व श्री उध्दव ठाकरे ने विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता श्री अंबादास दानवे को इस मामले में ध्यान देने का कहा. श्री अंबादास दानवे ने समिति के पदाधिकारी को अजिंक्यतारा इस शासकीय निवासस्थान पर बुलाकर बैठक का समय व तारीख निश्चित की. इस बैठक मेंं महाराष्ट्र राज्य के प्रधान सचिव तथा मदत व पुनर्वसन सचिव इस बैठक में उपस्थित रहेंग

Related Articles

Back to top button