अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की विविध समिति प्रमुखों की सभा

परिचय सम्मेलन को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद

अमरावती /दि. 8– श्री. माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति अमरावती द्वारा 8 व 9 मार्च को दो दिवसीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय महेश भवन में अखिल भारतीय स्तर पर किया गया है. परिचय सम्मेलन के विविध समिति प्रमुखों की सभा माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड की अध्यक्षता में ली गई. इस समय सम्मेलन संयोजक सरपंच माहेश्वरी पंचायत के प्रा. जगदीश कलंत्री, समन्वयक सुरेश साबू, सचिव शांतिलाल कलंत्री, जुगलकिशोर गट्टानी, कमलकिशोर मालानी उपस्थित थे.
माहेश्वरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्व. डॉ. हरगोविंद नावंदर की स्मृति में लिया जा रहा है. जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. सम्मेलन को लेकर ली गई सभा में अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने सभी समिति प्रमुखों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए अब तक के कार्य का लेखाजोखा सभा के सामने रखते हुए कहा कि, विवाहयोग्य युवक-युवतियों के आवेदन बडी संख्या में प्राप्त हो रहे है. अब तक प्राप्त सभी आवेदनों की जानकारी कॉम्प्युटर पर फीड कर दी गई है. यह कार्य गोपाल बजाज एवं आकाश गग्गड बखूबी निभा रहे है. वहीं सभा में संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, सभी समितियां अपना कार्य जोरोंशोरों के साथ कर रही है. ज्यादातर युवक-युवतियां बाहरगांव नौकरी पर होने की वजह से उनको समन्वय स्तर पर हाजिर रहने पर जोर देते हुए कहा कि, 20 वर्ष पहले अमरावती शहर में परिचय सम्मेलन अच्छी तरह से संपन्न हुआ था. उसी प्रकार इस वर्ष भी कार्य किया जा रहा है.
भ्रमण समिति प्रमुख बंकटलाल राठी ने भ्रमण के कार्य को ढलती उम्र रहते हुए भी विदर्भ ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र काफी गांव और शहरों में अपनी टीम के साथ जाकर परिचय सम्मेलन की सविस्तार जानकारी समाजबंधुओं तक पहुंचाने का कार्य किया. परिचय सम्मेलन समिति ने उनकी सभा में प्रशंसा की. गोपाल राठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, अपनी समाज की लडकियां बडी होने से संबंध जुडने में कठिनाई आ रही है. इसीलिए लडकियों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिचय सम्मेलन में उपस्थित रहकर अपना परिचय समाज के सामने देना चाहिए. इसके लिए अभिभावक भी उन्हें प्रेरित करें, ताकि अपनी समाज की युवतियां अन्य समाज में न जाए.
सभा में समन्वयक सुरेश साबू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, अमरावती में आज तक जो भी परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुए. अखिल भारत वर्ष में अच्छे से अच्छे तरीके से संपन्न हुए मार्च माह की 8 और 9 तारीख को होनेवाला परिचय सम्मेलन एक कीर्तिमान स्थापित करेगा, ऐसा कहकर उन्होंने सभी सदस्यों को सहयोग देने का आग्रह किया. अंत में सचिव शांतिलाल कलंत्री ने उपस्थित सभी समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा के समापन की घोषणा की. सभा में अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री, समन्वयक सुरेश साबू, कमल मालानी, जुगलकिशोर गट्टानी, गोपाल राठी, बंकटीलाल राठी, संजयकुमार राठी, राधेश्याम भूतडा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, एड. कमल सोनी, डॉ. श्याम सोनी, राजेंद्र सोनी, निर्मल लड्ढा, राजेंद्र राठी, आकाश गग्गड, नरेश झंवर, उमेश चांडक, गिरीश डागा, राधेश्याम बाहेती, नानकलाल सोनी उपस्थित थे.

Back to top button