अमरावती

शिवपुराण कथा आयोजन हेतु 7 को सभा

अमरावती/दि.26– सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की पहल से दिसंबर में आयोजित पं.पू. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा आयोजन के नियोजन हेतु आगामी 7 नवंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में दोपहर 1 बजे सभा का आयोजन किया गया है. यह जानकारी वीरेंद्र उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर दी और बताया कि कथा के विषय पर आयोजित बैठक में धर्मक्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं, व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों और स्वयं सेवक इच्छूक सहभागी होंगे. उपाध्याय ने सभी से बैठक में सहभागी होने और कथा आयोजन में हाथ बंटाने की अपील भी की. उल्लेखनीय है कि 16 से 20 दिसंबर दौरान मालखेड रोड के प्रस्तावित हनुमान गढी में लगभग 150 एकड में पंडित मिश्रा की शिवपुराण कथा होने जा रही है. जिसके लिए अमरावती और परिसर के लोग बडे उत्सुक हैं. आयोजन को लेकर हजारों लोगों ने सेवा देने की भी तैयारी रखने की जानकारी दी जा रही.

* 1 लाख लोगों की कलश यात्रा
जानकारी मिली है कि कथा 16 दिसंबर से दोपहर 2 से 5 बजे के सत्र में रहेगी. 15 दिसंबर को अतिभव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस कलश यात्रा में 1 लाख से अधिक लोगों के उत्साहपूर्ण सहभाग की तैयारी होने की जानकारी दी गई. यह भी बताया गया कि महिला वर्ग पारंपरिक वेश में कलश लेकर सहभागी होगा. समस्त आयोजन में लाखों लोगों के उमडने की संभावना देखते हुए उस दृष्टि से तैयारी शुरु की गई है. कथास्थल पर विविध क्षेत्र निश्चित किए जा रहे हैं. पंडितजी के मूल ग्राम सीहोर से प्रतिनिधि मंडल आयोजन स्थल का अवलोकन कर चुका है. उनके निर्देशन में तैयारी शुरु है.

Related Articles

Back to top button