अमरावतीमुख्य समाचार

धामणगांव में हुई राजस्थानी परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक

समाजबंधुओं को भ्रमण समिति ने दी आयोजन की जानकारी

* आयोजन को लेकर समाजबंधुओं में दिखा उत्साह
* 24 व 25 दिसंबर को होगा राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन
अमरावती/दि.14 – आगामी 24 व 25 दिसंबर को अमरावती में राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. स्व. चिरौंजीलालजी माधोलालजी अग्रवाल की स्मृति में अखिल भारतीयस्तर पर आयोजित होने जा रहे इस परिचय सम्मेलन की जानकारी से समूचे संभाग के राजस्थानी समाजबंधुओं को अवगत कराने हेतु राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा 2 भ्रमण समितियों का भी गठन किया गया है. जिसके तहत बंकटलाल राठी के नेतृत्ववाली भ्रमण समिति ने विगत 12 दिसंबर को धामणगांव का दौरा किया. जहां पर माहेश्वरी भवन में धामणगांव निवासी राजस्थानी समाजबंधुओं की एक बैठक भी आयोजित की गई थी.
इस बैठक में सर्वप्रथम धामणगांव निवासी राजस्थानी समाजबंधुओं द्बारा अमरावती से पधारे भ्रमण समिति के सदस्य बंकटलाल राठी, कमलकिशोर मालानी, भरत चिरानिया, हुकमीचंद खंडेलवाल व घनश्याम नावंदर का भावपूर्ण स्वागत किया गया. पश्चात भ्रमण समिति के सदस्यों ने बैठक में उपस्थित राजस्थानी समाजबंधुओं को अमरावती में आयोजित होने जा रहे राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस समय धामणगांव के राजस्थानी समाजबंधुओं की ओर से राजस्थानी हितकारक मंडल के धामणगांव अध्यक्ष अशोक मुधंडा सहित शरद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण चांडक, रवींद्र बंग, राजेश चौबे, दिनेश शर्मा व राजू पसारी ने भ्रमण समिति के सदस्यों को इस आयोजित हेतु अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
इस बैठक में राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की तहसील अध्यक्ष सुषमा गांधी, शहर अध्यक्ष प्रेमा राठी सहित मधु राठी, पूनम मुधंडा, सुनीता मुंधडा, जयश्री राठी, सोनल राठी, पूजा राठी, सीमा मुंधडा, उषा राठी, मनीष मुंधडा, दिलीपकुमार भंडारी, प्रवीणकुमार बंग, राधेश्याम पनपालिया, प्रवीणकुमार जांगडा, मुकेशकुमार राठी, धर्मेंद्र जांगडा, पूरणमल गंणन, राजकुमार पसारी, संजय अग्रवाल, मदनलाल राठी, राजेश चौबे, पवनकुमार राठी, गोपाल भूत, दिनेश शर्मा, गिरीष भूतडा, अनिल शर्मा, हितेश गोरिया, सुभाष मुंधडा व प्रसन्ना भंडारी आदि सहित अनेकों समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button