अमरावती

भीमटेकडी के सौंदर्यकरण बाबत बैठक

अजय गोंडाणे (Ajay Gondane) ने की मांग

अमरावती/दि.13 – महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में भीमटेकडी बांधकाम बाबत बैठक का आयोजन किया गया था. शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे व भीमटेकडी परिसर के नागरिक आदि का भीमटेकडी पर बांधकाम बाबत निवेदन प्राप्त हुआ था. निवेदन के चलते इस परिसर की 15 मार्च 2021 को शाम 5 बजे मुआयना दौरा आयोजित करने और उसमें संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहने के निर्देश महापौर ने इस समय दिये. भीमटेकडी बौध्द विहार तथा परिसर के रहे हुए अधुरे काम जैसे की वालकंपाउंड की इस मुआयना दौरे में जांच की जाएगी.
भीमटेकडी में सुरक्षा रक्षक, बागवान तथा सफाई कामगार लगाने बाबत मांग की गई. तब यह मांग मानव संसाधन उपलब्धता के अनुसार पूर्ण की जाएगी, ऐसा तय किया गया. इस सौंदर्यकरण के ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस बैठक में महापौर चेतन गावंडे ने भीमटेकडी यह वास्तू काफी सुंंदर हुई है, इस टेेकडी पर स्थित शेष काम पूर्णत्व की ओर ले जाने प्रशासन ने युध्द स्तर पर कार्रवाई करना अपेक्षित है. इस परिसर के नागरिकों की मांग रास्त है. इस काम में कोई भी खामिया न रहे, इसकी दक्षता बरतने के निर्देश दिये.भीमटेकडी में वास्तु शिल्प का काम शुरु है. वह जल्द ही पूर्ण कर 14 अप्रैल 2021 को उद्घाटन करने बाबत मांग की गई तब इस परिसर का मुआयना कर यह निर्णय लेना तय किया गया. बैठक में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, सुनील काले, पार्षद बलदेव बजाज, आशिष अख्तरे, उपायुक्त रवि पवार, शहर अभियंता सुहास चव्हाण, उद्यान अधिक्षक मुकुंद राउत, उपअभियंता भास्कर तिरपुडे, अभियंता नंदकिशोर तिखले व भीमटेकडी परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button