अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक

निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर ने दिये निर्देश

अमरावती/दि.1– देश की स्वतंत्रता का 77 वां वर्धापन दिवस संपूर्ण भारत वर्ष में जोरों शोरों से मनाया जाएगा. जिसमें स्थानीय विभागीय आयुक्त कार्यालय में 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. जिसमें पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी विभाग समन्वयता के साथ कार्य करें, ऐसे निर्देश निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर ने उपस्थित अधिकारियों को दिये. बैठक में समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त माया केदार, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, लोकनिर्माण विभाग के तुषार काले, मनपा के डॉ. अजय जाधव, पुलिस निरीक्षण प्रवीण बांगडे, श्रीधर गुलमुंधडे, भूषण पुसदकर सहित विविध विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर ने कहा कि, नागरिक मुख्य शासकीय ध्वजारोहण समारोह में शामिल हो, इसके लिए 15 अगस्त को सुबह 8.35 से 9.35 इस कालावधि में अन्य कार्यालय संस्था शासकीय कार्यालय में समारोह का आयोजन न करें. ध्वजारोहण समारोह अन्य कार्यालयों में सुबह 8.35 या फिर 9.35 के बाद ही आयोजित करें. कार्यक्रम के पश्चात और राष्ट्रगीत के बाद ‘जय-जय महाराष्ट्र माझा’ यह राष्ट्रगीत बैंड पथक पर प्रस्तुत किया जाएगा. मनपा तथा लोकनिर्माण विभाग संयुक्त रुप से विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने साफ-सफाई करें.
महावितरण इस बात का ध्यान रखे कि, ध्वजारोहण समारोह के दौरान बिजली खंडित न हो, राष्ट्रध्वज को मानवंदना देने हेतु पुलिस पथक, बैंड पथक व ध्वजारोहण की रंगीत तालिम करे. राष्ट्रध्वज सुर्यास्त पर सम्मान के साथ उतारा जाये. इसकी दक्षता समिति ले. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग व्यवस्था बनाए. ध्वजारोहण कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात सभी विभागीय कार्यालय, शिक्षण संस्था महाविद्यालय, शाला, सेवाभावी संस्था क्रीडा मंडल बडे प्रमाण में वृक्षारोपण करें. वृक्षारोपण के लिए पौधे, सामाजिक वनीकरण विभाग द्वारा दिये जाये. उपस्थितों के लिए बैठक व्यवस्था, आवश्यक स्वयंसेवक आदि की व्यवस्था सुचारु रुप से हो, ऐसे निर्देश बैठक के दौरान निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर ने दिये.

Related Articles

Back to top button