अमरावतीमहाराष्ट्र

रमजान महिना, होली, गुडफ्राईडे व आगामी चुनाव को लेकर बैठक

शांतता समिती सदस्यों ने सुनाई परिसर की समस्या

पुलिस आयुक्तालय की ओर से नागपूरी गेट थाने में की गई आयोजित
अमरावती/दि.14– आज गुरुवार को नागपूरी गेट पुलिस थाना में पुलिस आयुक्तालय की ओर से दोपहर 3.30 बजे शांतता समिती सदस्यों से रमजान महिना, होली, गुडफ्राईडे सहित आगामी चुनाव संबंधी चर्चा करने हेतु बैठक आयोजित की गई. वही सदस्यों से परिसर की समस्या तथा सुविधा के बारे में भी जानकारी मांगी गई. जिसमें समिती सदस्यों ने परिसर में होने वाली ट्राफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, विद्युत विभाग की ओर से प्रकाश व्यवस्था आदि की समस्याओं से पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया.
आज नागपूरी गेट परिसर के विद्यानिकेतन में ली गई बैठक में पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी भंवर, एसीपी अरुण पाटील, नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार व नागपुरी गेट की थानेदार मंच पर उपस्थित थे. बैठक में पुलिस आयुक्तालय की ओर से समिती सदस्यों से रमजान ईद के बारे में चर्चा करने पर पूर्व पार्षद हमीद शद्दा ने रमजान महिने में शाम के समय बडे वाहनों का प्रवेश बंद करने, पूर्व पार्षद इमरान अशरफी ने शांतता समिती की बैठक क्यों नहीं ली गई ऐसा सवाल उठाते हुए कहा कि यह बैठक रमजान महिना शुरू होने के पूर्व लिया जाना था. साथ ही उडान पुल, सफाई समस्या आदि समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया. बैठक में हाजी मेराज खान पठान ने रमजान महिने में दुकानों को देर रात तक खुले रहने की मांग की. बैठक में शांतता समिती सदस्य प्रवीण शेगोकार, सादिक रजा, आहद अली काजी, नसीम खान पप्पू आदि ने भी परिसर में होने वाली असुविधाओं व पुलिस प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं पर अपने विचार व्यक्त किए. बैठक में मस्जिद मिस्कीन शाह मियां के इमाम व खतीब मुफ्ती शरफोद्दीन मिस्बाही, सदर अय्युब खान, मौलाना जुबेर रजा, मौलाना अख्तर रजा, हाजी इरफान खान नेशनल प्लॉट, हाजी मेराज खान, गुड्डु हमीद, अब्दुल रफीक पत्रकार, आसीफ तवक्कल, अब्दुल रशीद, नदीम अहमद, मुख्तार सौदागर, डॉ. मतीन अहेमद, इकबाल साहिल, मौलवी अब्दुल्ला खान, समीर अहमद पत्रकार, अ. रहेमान, फिरोज खान, रईस अहेमद, मो. अकीब, अब्दुल सत्तार राराणी, अ. मतीन, हारुन खान, अ. सत्तार, अबरार अहमद, अशफाक अहेमद, सै. फारुख, मुफ्ती इस्माईल, मो. सादीक शेख, वहीद खान, इस्माईल राराणी आदि शांतता समिती सदस्य व मुस्लिम धर्मगुरु आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button