1 को मंत्रालय में सिंधी विस्थापितों से संबंधित बैठक
विधायक राणा व शिंदे गुट के नेता नेभनानी होंगे शामिल

अमरावती/दि.25 – आगामी 1 अक्तूबर को मुंबई मंत्रालय में राजस्व एवं वनविभाग द्वारा राजस्व मंत्री की अध्यक्षता के तहत सिंधी विस्थापितों से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर विचार विमर्श करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए राजस्व एवं वनविभाग द्वारा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा महाराष्ट्र सिंधी समाज के मुख्य समन्वयक व शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता नानकराम नेभनानी को भी मुंबई आमंत्रित किया गया.
राज्य के विभिन्न जिलों में रहने वाले सिंधी विस्थापितों से संबंधित विषयों पर चर्चा करने हेतु मंगलवार 1 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे मुंबई स्थित मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में हिस्सा लेने का निर्देश अमरावती के संभागीय राजस्व आयुक्त सहित अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, नंदूरबार व चंद्रपुर के जिलाधिकारियों एवं अमरावती के भूमि अभिलेख उपसंचालक को भी दिया गया है.