अमरावती/ दि.18 – कोली महादेव जनजाति को प्रमाण पत्र पाने के लिए अडचनों का सामना करना पड रहा है. इस समस्या का निराकरण करने के लिए तत्काल बैठक लेने के संदर्भ में विभागीय उपायुक्त संजय पवार ने जिलाधिकारी व निवासी उपजिलाधिकारी को पत्र भेजा है. इस पत्र की प्रतिलिपी व मांगों का निवेदन उमेश ढोणे ने निवासी उपजिलाधिकारी आशिष भुजबल को दिया. जिससे अब जल्द ही बैठक जिलाधिकारी के कक्ष में होेने की जानकारी दी गई है.
बता दें कि, राजस्व विभाग की ओर से कोली महादेव जनजाति को उपविभागीय अधिकारी की ओर से जाति प्रमाणपत्र देने के लिए अडचने आ रही है. इसलिए राज्य कृति समिति के महासचिव उमेश ढोणे ने विभागीय आयुक्त पियुष सिंह को निवेदन देकर समाज की समस्याओं का निराकरण करने के लिए स्वतंत्र बैठक लगाने का निवेदन दिया था. इस निवेदन की दखल लेकर विभागीय आयुक्त ने संभागीय उपायुक्त संजय पवार को पत्र भेजा. उसके बाद संभागीय उपायुक्त ने जिलाधिकारी को तत्काल बैठक बुलाने के निर्देश दिये है.