मोर्शी-वरूड तहसील की जलापूर्ति योजना की समस्याओं का निराकरण हेतु बैठक
विधायक देवेंद्र भुयार ने जलापूर्ति योजना को मंजूरी देने की मांग की
* उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
वरूड/ दि. 11- मोर्शी वरूड तहसील के जलापूर्ति योजना की समस्याओं के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल के मार्गदर्शन विधायक देवेन्द्र भुयार की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई. विधायक देवेंद्र भुयार ने उपस्थित किए गये विविध मुद्दों पर चर्चा की गई.
चारघड प्रकल्प अंतर्गत मंजूर किए गये 23 गांव जलापूर्ति योजना को चारघड प्रकल्प का पानी आरक्षण तत्काल मंजूर करे व काम जल्दी चालू करें व अत्यंत जुनी 70 गांव जलापूर्ति योजना में शामिल रहनेवाले अन्य 30 गांवों को नई योजना में मंजूरी दे व प्रादेशिक योजना का डीपीआर मंजूर के लिए प्रस्तुत करे व शासन मान्यता दें. पाक प्रकल्प अंतर्गत मंजूर किए गये 5 गांव जलापूर्ति योजना में डबल क्षमता का सोलर यंत्र व सोलर पंप लगाकर पानी आरक्षण मंजूर कर काम चालू करे व स्थानीय सरपंच व गांववासी को विश्वास में लेकर काम चालू करें.
पंढरी प्रकल्प अंतर्गत मंजूर 35 गांव जलापूर्ति का डीपीआर और अनुचित तरीके से तैयार किया गया डीपीआर में सुधार कर ठेकेदार ने पंढरी प्रकल्प की उपदव्वा से ग्रामीण रास्ते की दुतर्फा नाली में डाली गई 45 किमी की पाईन लाईन निकाल कर डाले. पानी को पूरी ग्र्यावेटी मिलेगी. ऐसी पाइन लाइन नये से डाले, डबल क्षमता का सोलर सिस्टम व सोलर पंप लगाया जाए व 35 गांव के नागरिको को नि:शुल्क और फिल्टर का शुध्द पानी देने के लिए रिवाईज डीपीआर और अनुमानपत्र में सुधारना करें. व शासन के पास मान्यता के लिए डीपीआर प्रस्तुत करें.
मोर्शी तहसील के दुर्गवाडा, पार्डी, नशिरपुर, शिंभोरा, येवती, पिंपलखुंटा लहान, निंभी, तलनी, येरला, इनापूर, असोना आदि गांव की जीरो बिजली पर व जीरो खर्च पर चलने वाली सोल यंत्र की प्रादेशिक जलापूर्ति योजना मंजूर करें. मोर्शी तहसील के हिवरखेड, डोंगरयावली, घोडदेव, पाला, सालबर्डी, भिवकुंडी, भाईपुर, लाडकी, मायवाडी आदि स्वतंत्र योजना निर्माण करके प्रत्येक गांव में कुआं, सोलर पंप, पाइन लाइन , गांव में पाईप लाइन, नई टाकी, स्मशानभूमि, शाल, अंगणवांडी तक पाइप लाइन डाली जाए.
वरूड तहसील में पुसला व लोणी गांव के लिए स्वतंत्र नई जलापूर्ति योजना मंजूर कर पंढरी व लोणी के लिए अप्परवर्धा बांध पर आरक्षण मंजूर किया जाए तथा धानोडी, जामगांव महेंद्री, जामठी, उदापुर, पिंपलागढ, खापरखेडा, शिंगोरी, भेमडी लहान, पिंपल शेंडा आदि गांव के लिए नई जलापूर्ति योजना मंजूर की जाए.
जिला परिषद अंतर्गत वरूड मोर्शी तहसील की हाल की स्तिथि मे चालू रहनेवाली जलापूर्ति योजना पर सोलर पंप बिठाया जाए व जलापूर्ति योजना पर बिजली बिल का खर्च शून्य किया जाए.
वरूड मोर्शी तहसील की इस योजना का डीपीआर व ब्यौरा तैयार कर व्यव व अग्रकम समिति के सामने रखकर मान्यता ली जाए व कुछ योजना का खर्च बढने के कारण योजना को सुप्रमा देकर अंदाजपत्रक व ब्यौरा रिवाईज किया जाए सहित आदि विषय संबंध में विधायक देवेन्द्र भुयार ने विविध मुद्दे रखकर मोर्शी वरूड तहसील की समस्याओं का निराकरण करने की मांग रखी. इस समय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने वरूड मोर्शी तहसील के संपूर्ण काम का परिपूर्ण प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, विधायक देवेंद्र भुयार, विधायक डा. किरण लहमाटे, विधयाक इंद्रनील नाइक, राजू कारेमोरे, चांड्रीकापुरे, नियोजन विभाग के सचिव जलापूर्ति विभाग के प्रधान सचिव, ग्रामविकास विभाग के सचिव सहित संंंबंधित विभाग के अधिकारी, मान्यवर मंडली उपस्थित थी.