अमरावती

एकेडेमिक स्कूल बचाने हुई बैठक

शासन-प्रशासन से लगाएंगे गुहार

अमरावती/दि.22- वलगांव मार्ग की एकेडेमिक स्कूल को बचाने के लिए अनेक संगठनों, दलों के पदाधिकारी सामने आए हैं. आज स्कूल बचाओ समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें शासन और प्रशासन से स्कूल को बचाने तथा गत वैभव दोबारा दिलाने गुहार लगाने का निर्णय किया गया. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बैठक शुरु थी.
बैठक में इमरान खान, सलीम खान, इमरान अशर, डॉ. असलम भारती, शेख इसरार आलम, हाजी रफीक, फिरोज कातिब, सलमान खान एटीएच, कमर सर, तनवीर मिर्झा, मो. अतहर, अ. कलीम, नसीम एमए आदि अनेक की उपस्थिति रही. बता दें कि यह पुरानी स्कूल जो पत्थरों से बनी हुई है, लगभग 150 वर्ष पुरानी है. आज यह इलाका कचरे का ढेर बन गया है. प्रशासन की अनदेखी के कारण एक एजुकेशनल हब कचरे के ढेर में तबदली हो गया है. जिससे लोगों में रोष भी है. वहां कुछ अरसा पहले 30 लाख रुपए का फंड लगाकर मरम्मत की गई थी और कम्प्युटर क्लास बनाई गई थी. वह भी नाहक धूल खा रही है. स्कूल की इमारत और अन्य सुविधाएं बेकार पडी है.

Related Articles

Back to top button