अमरावतीमहाराष्ट्र

कल उद्योग एवं शैक्षणिक संस्थाओं के बीच संवाद के लिए बैठक

अमरावती / दि. 25– 22 फरवरी 2025 को आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम भारतकॉन 25 के दौरान उद्योग और शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग बढाने के लिए एक मंच बनाने का निर्णय लिया गया. इस पहल से उद्योगों को सक्षम मानव संसाधन तथा शैक्षणिक संस्थानों के बेहतर प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध हुए. इस निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए कल बुधवार 26 मार्च को 4 बजे एमआयडीसी एसोसिएशन कार्यालय पुराना बायपास पालेकर बेकरी के सामने पहली बैठक का आयोजन किया गया है.
इस बैठक में उद्योग- शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से प्लेसमेंट की दर कैसे बढाई जाए. छात्रों को इंटर्नरशिप के अवसर कैसे प्रदान किए जाए. प्रायोजित परियोजनाए पाने के तरीके, नवाचारों पर आधारित कच्ची परियोजनाओं का व्यवसायिक व्यवर्हाता अध्ययन, स्वरोजगार सृजन के अवसर पर व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी के साथ चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा. इस बैठक में सहभाग लेने के लिए एमआयडीसी असोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने सभी संबंधित उद्योगों और शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की है.

Back to top button