विधायक खोडके की स्वास्थ्य यंत्रणा के साथ बैठक
कोरोना व सारी के संदर्भ में स्वतंत्र नियोजन करे

-
सुलभा खोडके ने दी सूचना, पूर्व तैयारी की समीक्षा की
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों के लिए महाविकास आघाडी सरकार ने भरकस प्रयास शुरु किये है. अमरावती में कोरोना की स्थिति के संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके स्वास्थ्य यंत्रणा के साथ आज बैठक की. राज्य में कोरोना के मरीज बढ रहे है, लेकिन इस तुलना में अमरावती में स्थिति नियंत्रण में है. किंतु किसी कारणवश अगर अमरावती में कोरोना का उद्रेक हुआ तो स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए प्रभावी स्वास्थ्य यंत्रणा तेैयार रहना चाहिए और उपाय योजना को लेकर सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए, इसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने शुक्रवार 16 अप्रैल को विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के सभागृह में बैठक लेकर कोरोना इलाज की वर्तमान स्थिति व पूर्व तैयारी के संदर्भ में समीक्षा की.
इस बैठक में अमरावती जिले के कोरोना अस्पताल, बेड की उपलब्धता, ऑक्सिजन की स्थिति व वितरण व्यवस्थापन मंथन किया. इस समय जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम ने जिले की कोरोना स्थिति के बारे में विधायक खोडके को अवगत कराया. जिले के सरकारी व निजी हॉस्पिटल मिलकर कुल 1 हजार 448 ऑक्सिजन बेड तैयार हेै. इसमें से 1 हजार 150 बेड कोविड अस्पताल को उपलब्ध कर दिये गये है. इनमें से 971 बेड यह ऑक्सिजन संलग्न है. उसमें से 348 यह आईसीयू बेड तथा जिले के विविध अस्पतालों में 113 वेंटीलीटर बेड उपलब्ध है. इसके तहत सरकारी अस्पताल में केवल 60 ऑक्सिजन बेड उपलब्ध रहने की बात सामने आते ही विधायक खोडके ने जिला कोविड अस्पताल में 100 अतिरिक्त ऑक्सिजन बेड की व्यवस्था करने की सूचना की है. अमरावती में आसपास के जिले समेत मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से कोरोना मरीज इलाज के लिए आ रहे है. नाशिक, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर जैेसे शहर में एक बेड पर दो मरीज इलाज कर रहे है, उस तरह की स्थिति अमरावती में निर्माण न हो, इस कारण जिला कोविड अस्पताल में अतिरिक्त ऑक्सिजन बेड का नियोजन करने की बात महत्वपूर्ण साबित होगी, ऐसा विधायक खोडके ने बैठक में बताया. बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने शहरी क्षेत्र के कोविड उपाय बाबत की जानकारी दी. शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटीव रहने वाले मरीजों को अस्पताल व होम आईसोलेशन का पर्याय दिया गया है, इस तरह की जानकारी निगमायुक्त ने दी. बैठक में विधायक सुलभा खोडके के साथ राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, निगमायुक्त प्रशांत रोडे, सीएस डॉ.श्यामसुंदर निकम, उपजिलाधीश राम लंके, डफरीन की वैद्यकीय अधिक्षक डॉ.विद्या वाठोडकर, पीडीएमसी के सेवानिवृत्त अधिष्ठाता डॉ.पद्माकर सोमवंशी, सुपर स्पेशालिटी के डॉ.कल्पना भागवत, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अमरावती के शाखा अध्यक्ष डॉ.दिनेश ठाकरे, पूर्व अध्यक्ष डॉ.अनिल रोहनकर, अन्न व औषधी प्रशासन विभाग के दवा निरीक्षक मनीष गोटमारे, जिला कोविड अस्पताल के मेडिकल इंचार्ज डॉ.रवि भुषण, महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना जिला प्रमुख गजानन पांडे, जिला समन्वयक डॉ.सचिन सानप, हिंदू स्मशानभूमि संस्था के अध्यक्ष एड.आर.बी.अटल, ऑक्सिजन आपूर्तिदार हिमांशू वेद, यश खोडके, अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ मालानी, सचिव प्रमोद भारतीया, उपाध्यक्ष संजय शेलके, संजय बोबडे, नंदकिशोर शिरभाते, राजेश नांदवानी आदि उपस्थित थे.